रामायण को अपार सफलता और लोकप्रियता मिली थी. वहीं इसमें काम करने वाले कलाकारों को भी खूब प्यार, मान-सम्मान और ख्याति प्राप्त हुई. ‘रामायण’ में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भूमिका अभिनेता अरुण गोविल ने निभाई थी. (12 जनवरी) उनका जन्मदिन था.

images 2023 02 05T130647.848

अरुण गोविल 65 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म 12 जनवरी 1958 को उत्तर प्रदश के मेरठ में हुआ था. रामायण में काम करने से पहले और रामायण में काम करने के बाद भी अरुण ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया लेकिन सबसे बड़ी पहचान रामायण से ही मिली. आज भी वे ‘रामायण’ के ‘राम’ के रूप में ही लोकप्रिय हैं.

images 2023 02 05T125814.466

रामायण में काम करके अरुण गोविल घर-घर में बेहद मशहूर हो गए थे. भगवान राम की भूमिका को उन्होंने बखूबी निभाया था. कई लोग उन्हें असल में भगवान समझने लगे थे. लोग उनके पैर छू लिया करते थे. घर में लोग उनकी तस्वीर की पूजा भी करते थे. एक महिला ने तो उन्हें भगवान मानकर अपना बीमार बच्चा उनके पैरों में रख दिया था.

when helpless woman kept her sick child at ramanand sagar ramayan ram aka arun govil feet says please save my son 13 01 2023 3

रामायण में काम करने के बाद अरुण गोविल को खूब प्यार और मान-सम्मान मिला. उनमें लोग एक अभिनेता को न देखकर प्रभु श्री राम की छवि देखते थे. वे फिर अक्सर कई तरह के बेहतरीन अनुभव से गुजरते थे. आइए आज आपको उनका एक बेहद मशहूर किस्सा सुनाते हैं.

images 2023 02 05T130654.978

जिस किस्से के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसके बारे में खुद अपने एक साक्षात्कार के दौरान अरुण गोविल ने बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि जब रामायण की शूटिंग चल रही थी तो सेट पर एक महिला अपने बीमार बच्चे को ले आई थी. उसने सेट पर आकर पूछा कि भगवान राम कहां हैं ?

when helpless woman kept her sick child at ramanand sagar ramayan ram aka arun govil feet says please save my son 13 01 2023 2

लोगों ने महिला को अरुण गोविल के बारे में बताया और उन्हें उनके पास भेज दिया. महिला ने अरुण के पास पहुंचकर अपना बच्चा उनके पैरों में रख दिया. महिला ने अभिनेता से कहा कि, ये बहुत बीमार है, इसे बचा लीजिए. यह दृश्य देखकर अरुण गोविल हैरान रह गए थे. महिला उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही थी.

images 2023 02 05T130008.785

अरुण गोविल ने हैरानी जताते हुए महिला से कहा कि, वे कुछ नहीं कर सकते, इसे किसी डॉक्टर के पास ले जाइए. उन्होंने महिला को समझाया और उसकी कुछ पैसे देकर आर्थिक मदद जरूर की. उन्होंने महिला को भेज दिया. लेकिन महिला फिर से दिन दिन बाद सेट पर आ गई. महिला ने अरुण गोविल को खुशखबरी दी कि उनका बच्चा स्वस्थ और ठीक है.