हेमा मालिनी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेशन किया कुछ इस अंदाज में ,74 साल की ड्रीम गर्ल की देखें तस्वीरें

बीते रविवार 16 अक्टूबर 2022 को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने अपना 74 वां जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर हेमा मालिनी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी| हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर सबसे पहले इस्कॉन टेंपल में पहुंचकर राधा कृष्ण के दर्शन किए और इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घर उनके साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंची थी जिसकी एक खूबसूरत झलक हेमा मालिनी ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है।

309279246 948391879349269 6676639121730279097 n

हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह अपने पति धर्मेंद्र के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती हुई दिखाई दे रही है और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। इस दौरान हेमा मालिनी लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने स्टनिंग जूलरी , सुंदर का नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। इसके अलावा नेचुरल मेकअप , सिंदूर और माथे की बिंदी हेमा मालिनी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

311593679 182569804301877 3015947002333146524 n

सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हेमा मालिनी का लुक यह साफ311696566 1051389185548466 219201932523351637 n

बयां कर रहा है कि आखिर उन्हें बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल क्यों कहा जाता है। हेमा मालिनी का खूबसूरत अंदाज हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है और वही धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी की खुशी देखते ही बन रही थी।

पति धर्मेंद्र के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद एवरग्रीन ब्यूटी हेमा मालिनी ने अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ भी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हेमा मालिनी डार्क पिंक कलर की साड़ी पहनी थी जिसने वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी और अपनी प्यारी सी स्माइल से हेमा मालिनी ने अपने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे।

311727007 169110129108521 1645906001673012789 n

हेमा मालिनी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में कुंदन का नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और हाथों में कड़े पहने थे और ओवरऑल हेमा मालिनी इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी| ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने केक कट करके अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हेमा मालिनी के साथ उनके कई खास दोस्त नजर आए।

311596186 1240443283183447 1529241044911312426 n 3 1024x1024 1

हेमा मालिनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई झलकियां साझा की है जिसमें से एक तस्वीर में हेमा मालिनी अपने बर्थडे केक के साथ पोज देती हुई बेहद हसीन दिखाई दे रही है और इसके अलावा कुछ और तस्वीरों में हेमा मालिनी अपने पूरे दोस्तों के साथ ग्रुप में दिखाई दे रही है।

हेमा मालिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर छा गई है | वही इन तस्वीरों में हेमा मालिनी की खूबसूरती देखते ही बन रही है और एक्ट्रेस के साथ लगातार कमेंट करके उनकी कुछ तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां भी दे रहे हैं।