जानिये एक साधारण लड़की कैसे बनी पो*र्न स्टार, पढ़े पो*र्न इंडस्ट्री में क्यों रखा कदम

अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में आने वाली फिल्म ‘झूठा कहीं का’ का एक गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में सनी लियोन जलपरी बनी दिखाई दे रही हैं. हमेशा की तरह इस गाने में भी सनी लयोनी का हॉट अवतार देखकर हर कोई उनका दीवाना हुआ जा रहा है. ये गाना भी जबरदस्त हिट हो चुका है, हो भी क्यों ना इस गाने में सनी जो हैं… सनी लियोन ने अपना करियर एक पोर्न स्टार के तौर पर शुरू किया था. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह एक सिंपल परिवार से आने वाली सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखा.

1st

सनी लियोन की एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक जानी मानी शख्सियत के तौर पर पहचान बनी हुई है. दूसरी ही पॉर्न फिल्म ‘वर्चुअल विविड गर्ल’ के लिए सनी लियोन को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है. इस अवॉर्ड को पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है.

सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. फिल्‍मों में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. अपनी ज़िंदगी पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री मोस्टली सनी में सनी ने बताया कि बचपन में वो अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे जाती थीं. सनी हारमोनियम बहुत अच्छा बजाती थीं और उनके भाई तबला बजाते थे. बचपन में सनी को बॉलीवुड फिल्मों का भी बहुत शौक था. लेकिन फिर 19 साल की उम्र में वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ीं.

0596104b9d523a520cd682e0cf45d64a

सनी को पोर्न इंडस्ट्री में लाने वाला एक शख्स था. दरअसल, सनी ने एक जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी. उस दौरान उनकी उम्र 15 साल थी. इसी बेकरी में काम करने के दौरान उनके संबंध एक ऐसे आदमी से बन गए थे, जो उन्हें एडल्ट मॉडलिंग के रास्ते पर ले आया.

सनी को पोर्न इंडस्ट्री में लाने वाला एक शख्स था. दरअसल, सनी ने एक जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी. उस दौरान उनकी उम्र 15 साल थी. इसी बेकरी में काम करने के दौरान उनके संबंध एक ऐसे आदमी से बन गए थे, जो उन्हें एडल्ट मॉडलिंग के रास्ते पर ले आया.

दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से उनकी पहली एडल्ट फिल्म रिलीज हुई थी. सनी लियोन पोर्न फिल्मों में ना सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं. वो मानती हैं कि ये एक बड़ा बिज़नेस है जिसे करने के लिए आपको टैलेंट के साथ-साथ दिमाग की ज़रुरत भी है.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]