बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। करण जौहर पार्टी पर्सन माने जाते हैं और अक्सर रैंडम पार्टीज भी थ्रो करते रहते हैं लेकिन जब खुद उनका जन्मदिन हो तो पार्टी होना तो बनता है। ऐसे में उनके जन्मदिन की बेहद शानदार और ग्रैंड पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के एक से एक दिग्गज सितारे शामिल हुए। कोई इस पार्टी में अपने पार्टनर के साथ पहुंचा तो वहीं किसी ने अकेले ही ग्रैंड पार्टी में एंट्री की। करण जौहर की इस पार्टी की चर्चा अभी तक बनी हुई है। इस पार्टी में आए सेलेब्स की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच एक कपल ऐसा भी था जिसकी एंट्री के साथ ही पार्टी में धमाल मच गया।
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन करण जौहर के बर्थडे बैश में अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ पहुंचे। इतना ही नहीं दोनों ने हाथों में हाथ डाले इस पार्टी में एंट्री की और पूरी महफिल लूट ली। दोनों के बीच की जबरदस्त केमेस्ट्री देख लोग हैरान रह गए। सिर्फ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग ही नहीं बल्कि दोनों के स्टाइलिश और मैचिंग आउटफिट ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया।
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन ने करण के स्पेशल डे के लिए ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था। ऋतिक के गुड लुक्स की तो जितनी तारीफ की जाए कम हैं। वो इतने हैंडसम हैं कि कुछ भी पहन लें तो उन पर अच्छा ही लगेगा ऐसे में जब वो ब्लैक टैक्सीडो और रफ टफ बियर्ड में नजर आए तो देखने वाले देखते ही रह गए। साथ ही उनकी फीमेल फैंस एक बार फिर उनके इस लुक पर दिल हार गईं।
ऋतिक रोशन ने करण के स्पेशल डे के लिए ब्लैक कलर का टक्सीडो पहना था। ऋतिक के गुड लुक्स की तो जितनी तारीफ की जाए कम हैं। वो इतने हैंडसम हैं कि कुछ भी पहन लें तो उन पर अच्छा ही लगेगा ऐसे में जब वो ब्लैक टैक्सीडो और रफ टफ बियर्ड में नजर आए तो देखने वाले देखते ही रह गए। साथ ही उनकी फीमेल फैंस एक बार फिर उनके इस लुक पर दिल हार गईं।