हुमा कुरैशी ने स्टाइलिश डीपनेक ड्रेस में दिखाया खूबसूरत लुक, फैंस कर रहे तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने काफी कम वक्त में ही दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. आज वह जब भी पर्दे पर आती हैं, कोई न कोई कमाल ही दिखा जाती हैं. हुमा ने अब तक के करियर में ही कई तरह के अलग-अलग किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. वैसे, अपने रोल्स और फिल्मों के अलावा वह अपने लुक्स के कारण भी काफी सुर्खियों में रहने लगी हैं। हुमा को इस लुक में ऑफ व्हाइट कलर की स्टाइलिश डीपनेक ड्रेस में देखा जा रहा है. उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को वेवी लुक के साथ ओपन रखा है. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और कानों में व्हाइट कलर के ईयररिंग्स पहने हैं.इस लुक में हुमा हमेशा की तरह काफी खूबसूरत तो दिख ही रही हैं, साथ ही बेहद बोल्ड भी लग रही हैं. उन्होंने इस लुक में एक के बाद एक कई पोज दिए हैं.

Huma Qureshi 1

हुमा के इस लुक को अब फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कई कमेंट्स भी किए हैं. आम लोगों के अलावा मशहूर हस्तियों ने भी उनकी तारीफें करते हुए कई कमेंट्स किए हैं. वहीं, अब उनका ये अवतार तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

IMG 20220620 155836

हुमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म ‘मोनिका, ओ माय डार्लिंग’ में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह ‘डबल एक्स एल’ टाइटल से बन रही फिल्म में भी दिखेंगी. वहीं, हाल ही में हुमा की अगली फिल्म ‘तरला’ का ऐलान किया गया है. इस फिल्म में उन्हें दिवंगत शेफ तरला दलाल की भूमिका में देखा जाने वाला है.

14 21 34 271786658 334563368337621 1656463451513314180 n