दोस्तो यूपीएससी का पेपर सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। दोस्तो ये परीक्षा तीन चरणों मे होती है जिसमे सबसे कठिन चरण इंटरव्यू में होता है क्योंकि यहाँ कभी कभार ऐसा सवाल पूछें जाते है जिसका जवाब देने में उम्मीदवारों को काफी समस्या आती है । आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों को लेकर आये जिससे देखकर आप जान पायेंगे कि आखिर ये परीक्षा इतनी कठिन क्यों है।
प्रश्न: एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ? उत्तर- क्योंकि वह आदमी रात में सोता है।
प्रश्न:अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?
उत्तर- पत्थर गिला होकर डूब जायेगा
प्रश्न:क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है ?
उत्तर- नॉर्वे
प्रश्न: लोहा कैसे बनता है?
उत्तर-लोह अयस्क को गर्म करके बनाया जाता है।
प्रश्न: अमेरिका में रहने वाले किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता है। क्यों?
उत्तर- क्योंकि वह औरत जिंदा है।
प्रश्न: ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़कीकर ले तो बदनाम होती है?
उत्तर- अगर कुंवारी लड़की मांग में सिंदूर डाल ले तो लड़की की बदनामी होती है।
प्रश्न: मिर्ची तीखी क्यों होती है ?
उत्तर- मिर्ची में मौजूद कैप्सीन पाउडर उसको तीखा बनाता है।
प्रश्न:भगवान राम ने पहली दीवाली कहां मनाई थी?
उत्तर- भगवान राम ने एक बार भी दिवाली नही मनाई क्योंकि उनके आने के बाद से ही दिवाली शुरू हुई।
प्रश्न: कल ( टुमारो )के बाद आने वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उत्तर- Overmorrow (ओवरमारो)
प्रश्न: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती हैं?
उत्तर- जब वो किसी चीज पर चढ़ती है।
प्रश्न: एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
उत्तर- बुआ भतीजा ।
प्रश्न: किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद है?
उत्तर- ब्रहस्पति यानी ज्यूपिटर।
प्रश्न: अगर आप डीएम हैं और आपको पता चले की दो ट्रेनें आपस में भीड़ गई हैं, तो आप क्या करेंगे?
उत्तर- डीएम होने के नाते सबसे पहले ये पता करेंगे कि टकराने वाली गाड़ी सवारी गाड़ी है या मालगाड़ी है ।
प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज़ है जो लड़कियों की बड़ी और लड़को की छोटी होती है ?
उत्तर- सर के बाल।
प्रश्न: आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?
उत्तर- महिला उम्मीदवार ने जवाब दिया कि मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है।
प्रश्न: लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है ?
उत्तर- लड़की अपने सारे कपड़े तार से उतारती है।
प्रश्न: एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
उत्तर- एक औरत ने अपने पति को कुलनाम नहीं दे सकता है।
प्रश्न: तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक होने के मुख्य कारण है शादी।
प्रश्न: इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर-जो अपने घर पर इंटरनेट लगवयेगा इंटरनेट का मालिक वही होगा।
प्रश्न:अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर था, तो अब आप किस स्थान पर होंगे?
उत्तर- दूसरे स्थान पर क्योंकि आपसे आगे भाग रहा व्यक्ति पहले स्थान पर आयेगा।
प्रश्न: क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर- नाई ।
प्रश्न: गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- दुकानदार ।
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]