दोस्तों ऐसा जरूरी नहीं है की यूपीएससी या फिर कोई बड़े लेवल की परीक्षा पास करने के लिए बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान में पढना बल्कि आप घर में भी सेल्फ स्टडी के बदौलत आप बड़े -बड़े एग्जाम क्वालीफाई कर सकते है. ऐसा करके तपस्या परिहार ने दिखाई है.

image 568

जी हाँ दोस्तों आज के इस खबर में हम जिसके बारे में बात करने वाले है उनका नाम तपस्या परिहार है.और तपस्या परिहार का घर मध्य प्रदेश के नरसिंह पुर में है उनका जन्म बेहद साधारण परिवार इनका बचपन का सिक्षा दीक्षा गाँव के ही स्कूल से पूरा हुआ.

image 571

और तपस्या परिहार ने आगे चलकर वकालत की पढ़ाई पूरी की दोस्तों वकालत की पढाई पूरी करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी. और इसके लिए वो कोचिंग और अच्छे तरीके से पढाई के लिए हर वो काम की जो करनी चाहिए लेकिन उसके बाबजूद भी तपस्या पहली प्रयास में असफल हो गई.

image 567

और पहली प्रयास में असफलता मिलने के बाद तपस्या अन्दर से पूरी तरह से टूट गयी लेकिन इसके बाबजूद भी वो हिम्मत नहीं हारी और सेल्फ स्टडी स्टार्ट कर दी और दोस्तों घर से ही मेहनत की और एक समय ऐसा भी आया जब वो देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता 23वीं रैंक लाकर अपने सहित पुरे परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया.

2eb8d2801c2307a00078ee3d06ac521a1673960311710349 original

23वीं रैंक की हासिल

आईएएस तपस्या (IAS Tapasya) के पिता विश्वास परिहार किसान हैं. वहीं, उनके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. तपस्या ने जब अपने घर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की बात कही तो उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला. तपस्या परिहार ने जब दूसरे प्रयास के लिए पढ़ाई शुरू की तो उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाएं और मॉडल पेपर को सॉल्व किया.

image 573

पहले प्रयास में असफल होने के बाद तपस्या ने अपनी रणनीति बदली थी, जिसका उन्हें फायदा भी मिला. अंत में तपस्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की. आईएएस तपस्या परिहार की शादी आईएफएस गर्वित गंगवार से शादी की थी.​ ​