दोस्तों ऐसा जरूरी नहीं है की यूपीएससी या फिर कोई बड़े लेवल की परीक्षा पास करने के लिए बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान में पढना बल्कि आप घर में भी सेल्फ स्टडी के बदौलत आप बड़े -बड़े एग्जाम क्वालीफाई कर सकते है. ऐसा करके तपस्या परिहार ने दिखाई है.
जी हाँ दोस्तों आज के इस खबर में हम जिसके बारे में बात करने वाले है उनका नाम तपस्या परिहार है.और तपस्या परिहार का घर मध्य प्रदेश के नरसिंह पुर में है उनका जन्म बेहद साधारण परिवार इनका बचपन का सिक्षा दीक्षा गाँव के ही स्कूल से पूरा हुआ.
और तपस्या परिहार ने आगे चलकर वकालत की पढ़ाई पूरी की दोस्तों वकालत की पढाई पूरी करने के बाद तपस्या ने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी. और इसके लिए वो कोचिंग और अच्छे तरीके से पढाई के लिए हर वो काम की जो करनी चाहिए लेकिन उसके बाबजूद भी तपस्या पहली प्रयास में असफल हो गई.
और पहली प्रयास में असफलता मिलने के बाद तपस्या अन्दर से पूरी तरह से टूट गयी लेकिन इसके बाबजूद भी वो हिम्मत नहीं हारी और सेल्फ स्टडी स्टार्ट कर दी और दोस्तों घर से ही मेहनत की और एक समय ऐसा भी आया जब वो देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफलता 23वीं रैंक लाकर अपने सहित पुरे परिवार का मान-सम्मान बढ़ाया.
23वीं रैंक की हासिल
आईएएस तपस्या (IAS Tapasya) के पिता विश्वास परिहार किसान हैं. वहीं, उनके चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. तपस्या ने जब अपने घर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की बात कही तो उन्हें परिवार का पूरा सपोर्ट मिला. तपस्या परिहार ने जब दूसरे प्रयास के लिए पढ़ाई शुरू की तो उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाएं और मॉडल पेपर को सॉल्व किया.
पहले प्रयास में असफल होने के बाद तपस्या ने अपनी रणनीति बदली थी, जिसका उन्हें फायदा भी मिला. अंत में तपस्या की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की. आईएएस तपस्या परिहार की शादी आईएफएस गर्वित गंगवार से शादी की थी.