दोस्तो आप सभी आईएएस बनने की तैयारी जीवन में एक बार जरूर करते है लेकिन ये बात आपको भी पता है कि आईएएस बनने के लिये होने वाली परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है । दोस्तो आईएएस बनना कोई आसान बात नहीं है लेकिन आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस परीक्षा का सबसे कठिन चरण इंटरव्यू होता है जिसमें ऐसे – ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब दे पाना बहुत मुश्किल होता है । दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों को लेकर आये है जिससे पढ़ के आपको अंदाजा हो जायेगा कि आईएएस के लिये होने वाला इंटरव्यू कितना कठिन होता है-
सवाल- क्या हवाई जहाज में हॉर्न होता है ?
जवाब – हां लेकिन ये हॉर्न हवाई जहाज की टीम को बुलाने के लिये उपयोग किया जाता है।
सवाल- एक औरत की और इशारा करके राम ने कहा ‘ वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है ‘ । राम औरत से क्या सम्बन्ध है?
जवाब – बुआ भतीजा का।
सवाल- एक पिता ने अपनी बेटी को फल देकर कहा कि जब तुम्हे भूख लगे तो इससे खा लेना , जब तुम्हे ठंड लगे तो इससे जला लेना और प्यास लगे तो पी लेना , फल का नाम बताओ?
जवाब – इसका जवाब नारियल है।
सवाल-वो क्या है जो लिखता तो है लेकिन पेन नहीं चलाता, चलता तो है लेकिन उसके पैर नही है?
जवाब – इसका जवाब टाइपराइटर है।
सवाल- 11 में कब 2 जोड़ने पे 1 आता है?
जवाब – घड़ी पे।
सवाल- वो कौनसी चीज है जो औरत दिखा कर चलती है और पुरूष छुपा कर चलता है?
जवाब – पर्स को।
सवाल- अगर आपको पता चला कि आपकी पत्नी का अफेयर किसी और के साथ चल रहा हो तो आप क्या करेंगे ?
जवाब- पहली पत्नी को समझाने का प्रयास करूंगा और उस व्यक्ति के विरुद्ध धारा 497 के तहत केस कर दूंगा।
सवाल – अगर आप घर की छत पर है और कोई सीढ़ी हटा लें तो आप क्या करेंगे ?
जवाब – रॉन्गफुल कन्साइन्मेंट का केस करेंगे सीढ़ी हटाने वाले के ऊपर ।
सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पानी नहीं आता है ?
जवाब – होंठ पर ।
सवाल – क्या इंसान के स्पर्म से किसी जानवर का जीव धारण हो सकता है ?
जवाब – नहीं ।
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]