क्या अपनी गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी करने जा रहे हैं बादशाह? मीडिया पर भड़के रैपर। देखिए तस्वीरें।

पिछले कुछ घंटों से अलग-अलग मीडिया चैनल और पोर्टल्स पर यह खबर चल रही है कि जाने-माने रैपर और गायक बादशाह अपनी गर्लफ्रेंड से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। बता दें कि मैं पहले से शादीशुदा है लेकिन 2020 से अपनी पहली पत्नी से अलग रह रहे हैं।

बादशाह और अभिनेता ईशा रिखी काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी ऑफिशियल तौर पर इस डेटिंग अफवाहों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। ‘पागल’ सॉन्ग के सिंगर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चुप ही रहते हैं।

images 64

जब इनके शादी की खबरें आईं तो इंस्टाग्राम पर बादशाह ने स्टोरी में एक नोट शेयर किया और उसमें लिखा- डियर मीडिया, मैं आपकी इज्जत करता हं लेकिन यह बहुत गलत है। मैं शादी नहीं कर रहा हूं। जो कोई भी आपको यह बकवास खिला रहा है, उसे बेहतर मसाला खोजने की जरूरत है।

images 63

बता दें कि 37 वर्षीय बादशाह का नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। वे दिल्ली के रहने वाले हैं। 2012 में वह “लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” गाने से चर्चा में आए थे। 2015 में आया उनका गाना ” डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो” ने म्यूजिक इंडस्ट्री में सेंसेशन क्रिएट कर दिया था। यह गाना सुपर डुपर हिट हुआ था।

images 62

बता दें कि बादशाह की शादी 2012में ही जैस्मिन शर्मा से हो चुकी थी। 2017 में उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम जेसमी ग्रेसी मसीह सिंह है। लॉकडाउन के समय से बादशाह अपनी पहली पत्नी से अलग रह रहे हैं।