साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और मशहूर अदाकारा काजल अग्रवाल ने सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में भी अपने जबरदस्त अभिनय कौशल के बदौलत अपना दबदबा बनाया हुआ है और इन्हें अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म सिंघम में देखा गया था जिसमें काजल अग्रवाल ने अपनी बेहतरीन अदायगी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और यही वजह है कि आज भी फैंस काजल अग्रवाल को सिंघम गर्ल के नाम से जानते हैं| इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भले ही काफी समय से सिनेमा इंडस्ट्री से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी उपस्थिति बनाए रखती है

313196361 388411636744237 5169398775540503931 n
काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहने का एक भी मौका नहीं छोड़ती और अक्सर ही काजल अग्रवाल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं| काजल अग्रवाल एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक पार्षद पत्नी और एक बहुत अच्छी मां भी है | वहीं इन दिनों बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने नन्हे बेटे नील किचलू के साथ अपना मदरबोर्ड लाइफ एंजॉय कर रही है |

342071205 1389501388289264 2370551886578101658 n 1

इसी बीच बीते 20 अप्रैल 2023 को काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू ने अपने बेटे नील का पहला जन्मदिन बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है| वहीं एक्ट्रेस ने अपने बेटे के पहले बर्थडे के खास मौके पर अपने तमाम चाहने वालों को अपने बेटे के चेहरे का भी दीदार करवा दिया है| काजल अग्रवाल ने अपने बेटे नील किचलू के फर्स्ट बर्थडे के स्पेशल मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नील की कुछ लाजवाब तस्वीरें शेयर की है और इन तस्वीरों को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा रिवील किया है और साथ ही एक स्पेशल नोट भी शेयर किया है|

326131286 964270048280128 3308174025416776307 n 1

काजल अग्रवाल ने शेयर की बेटे नील किचलू की तस्वीर
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम ने पिछले साल आज ही के दिन 20 अप्रैल 2022 को अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे का स्वागत किया था जिसका नाम इस कपल ने नील किचलू रखा है| ऐसे में आज 20 अप्रैल 2023 को काजल अग्रवाल का बेटा 1 साल का हो गया है और ऐसे में अपने बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर काजल अग्रवाल ने अपने बेटे पर दिल खोलकर प्यार बरसाया है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने बेटे की एक मनमोहक सी तस्वीर शेयर की है जिसमें काजल अग्रवाल के नन्हे शहजादे एक गार्डन में रखे हुए बॉक्स में बैठकर बेहद ही क्यूट अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं|

271152799 1671252793219002 1370462796468944179 n

इस तस्वीर में नंबर वन का गुब्बारा भी लगा हुआ है और अपनी प्यारी सी स्माइल से नील सभी का दिल जीत रहे हैं| काजल अग्रवाल ने अपने बेटे के पहले बर्थडे के मौके पर इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है और इसके साथ अपने बेटे को सनशाइन बताया है| एक्ट्रेस ने अपने बेटे की इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि , “और ऐसे ही हमारा सनशाइन बॉय 1 साल का हो गया है@neil_kitchlu…”