कपिल शर्मा ने बेटी का बर्थडे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया, देखें परिवार खूबसूरत तस्वीरें

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा तीन साल की हो गई और वाइफ गिन्नी चतरथ ने अपनी लाडली के लिए शानदार पार्टी रखी। इस पार्टी में भारती सिंह भी अपने बेटे गोला को लेकर पहुंची थीं। गिन्नी और अनायरा सेम ड्रेस में दिखीं और दोनों काफी क्यूट दिख रही थीं।

kapil sharma anayra birthday 04

अनायरा की केक कटिंग की झलकियां भी सामने आई हैं।कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अब 3 साल की हो गई है और इस मौके पर अपनी लाडली के लिए कॉमेडी किंग ने शानदार पार्टी रखी। अनायरा के लिए यह पार्टी मां गिन्नी चतरथ ने रखी थी।

IMG 20230222 160456

इस पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह के साथ उनका बेटा गोला भी पहुंचा था। भारती ने अपने व्लॉग में कपिल की बेटी की इस बर्थडे पार्टी की झलकियां भी दिखाई हैं।इसके अलावा अनायरा अपने प्यारे पापा कपिल शर्मा के साथ भी दिख रही हैं। पापा अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और अनायरा इन छोटे से पपी को दुलार करती दिख रही है।

kapil sharma anayra birthday 01

कपिल शर्मा की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेशन
कपिल शर्मा ने पिछले दिनों अपनी बेटी अनायरा के लिए जबरदस्त पार्टी रखी थी। इस मौके पर कपिल शर्मा की बेटी अनायरा और वाइफ गिन्नी चतरथ एक जैसी आउटफिट में नजर आ रही हैं। अनायरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी छाई हैं।

IMG 20230222 160433

बर्थडे वाली इन तस्वीरों में कपिल की बेटी पिंक ड्रेस में बेहद क्यूट और मासूम दिख रही हैं। अनायरा के साथ मां गिन्नी चतरथ की कई तस्वीरें हैं जिनमें दोनों एक जैसे लिबास में काफी जंच रही हैं।

images 2023 02 21T093845.673

अनायरा की केक कटिंग की झलकियां भी सामने आई हैं।कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अब 3 साल की हो गई है और इस मौके पर अपनी लाडली के लिए कॉमेडी किंग ने शानदार पार्टी रखी।

72449876

गिन्नी चतरथ ने अनायरा संग की ट्विनयनंग
गिन्नी चतरथ बिटिया के बर्थडे पर काफी ग्लैमरस नजर आईं। वहीं भारती ने अपने व्लॉग में इस बर्थडे इवेंट और गिन्नी की तारीफ भी की है। इसके अलावा अनायरा अपने प्यारे पापा कपिल शर्मा के साथ भी दिख रही हैं। पापा अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और अनायरा इन छोटे से पपी को दुलार करती दिख रही है।

PRI 2023 01 17T122727.927

इसके अलावा अनायरा अपने प्यारे पापा कपिल शर्मा के साथ भी दिख रही हैं। पापा अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं और अनायरा इन छोटे से पपी को दुलार करती दिख रही है।बता दें कि कपिल और गिन्नी का शादी 12 दिसम्बर 2018 को जालंधर में हुई है।