एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिनी चतरथ की बेटी अनायरा बेहद क्यूट हैं। जब भी उनकी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर वायरल होती हैं, तो वह अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वहीं उनका बेटा त्रिशान भी क्यूटनेस के मामले में कम नहीं हैं। बीते दिनों त्रिशान की बर्थडे तस्वीरों पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था। अब हाल ही में कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने बच्चों को लेकर कई सारी बातें कीं।
कपिल शर्मा ने इस परफेक्ट फैमिली पिक्चर को साझा करते हुए मजेदार कैप्शन भी लिखा है| कपिल शर्मा ने यह लिखा है कि, “टाइटलः पहला बर्थडे, लीड एक्टरः त्रिशान, सपोर्टिंग कास्टः अनायरा, दादी, मम्मी और पापा. त्रिशान का पहला फोटोशूट.”|
आपको बता दें त्रिशान शर्मा के जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर जो फोटो शूट हुआ है उसमें कपिल शर्मा का पूरा परिवार अलग-अलग बैकग्राउंड में तस्वीरें क्लिक करवाया है और वही कपिल शर्मा के नन्हे राजकुमार त्रिशान शर्मा मुस्कुराते हुए बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं|
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान के जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है और वही कपिल शर्मा की परफेक्ट फैमिली पिक्चर पर कॉमेडियन के फैन्स दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं| बात करें कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में कपिल शर्मा की नेटफ्लिक्स पर स्टैंड अप कॉमेडी शो रिलीज हुआ है और इस शो को भी दर्शकों ने हमेशा की तरह बेहद पसंद किया है|