कपिल शर्मा शो में नर्स का किरदार निभाने वाली चिंगारी के हॉट अवतार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। रॉशेल राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने पति और एक्टर कीथ सीक्वेरा के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने बेडरूम से पति कीथ सीक्वेरा के साथ एक प्राइवेट वीडियो शेयर किया है, जिस पर कई फैन्स प्यार भरसा रहे है, तो कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने तो वीडियो देखने के बाद रॉशेल राव को तमीज का पाठ भी पढ़ा दिया है

screenshot 20210830 150910 instagram

मालूम हो कि रॉशेल राव ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। यह वीडियो रॉशेल और कीथ सीक्वेइरा का बैडरूम का वीडियो है। वीडियो में रॉशेल अपने पति के साथ बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है। कीथ जहां अपने फोन में कुछ देख रहे है, तो वही रोशेल लेट कर लैपटॉप पर कुछ काम कर रही है। वीडियो के शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सीन पलट जाता है।

20220622 133834

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में फोन को साइड में रख अचानक से कीथ रॉशेल को चुमने करने लगते हैं। इसके बाद रॉशेल भी अपना लैपटॉप को बंद कर देती है। इसके बाद वीडियों में रॉशेल को चुमने के बाद कीथ पेट के बल लेट जाते हैं। इस दौरान उनकी पीठ पर कुछ लिखा हुआ दिखाई देता है। कीथ की पीठ पर लिखा है- ‘इस वक्त को इस्तेमाल करो…’ रॉशेल भी अपना हाथ अपने माथे पर रखती हैं, जिसमें लिखा है- कनेक्स वीडियों को शेयर करते हुए रॉशेल उर्फ चिंगारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैप्शन में लिखा, ‘सभी कपल जो इस वक्त बाहर हैं, आपके लिए एक खास मैसेज ’

मालूम हो वीडियो में कीथ शर्टलेस हैं, वहीं रॉशेल पिंक नाइट स्ट्रैप टॉप में दिखाई दे रही हैं। दोनों ने इस वीडियों के जरिए आजकल के बीजी शैड्यूल से निकलकर हेल्दी कपल रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का मैसेज दिया है, जिसे कुछ यूजर्स अपने ही अंदाज में अभद्रता करार देते हुए उन्हें ट्रोल कर तमीज का पाठ पढ़ा रहे हैं।