करीना कपूर दूसरी बार बनने जा रही बुआ,ग्रैंड अंदाज में सम्पन्न हुई भाभी अनिषा मल्होत्रा की गोद भराई

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर के मायके में जल्द ही खुशियां आने वाली है दरअसल करीना कपूर के भाई और अभिनेता अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीषा मल्होत्रा जल्द ही अपनी जिंदगी में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने जा रहे हैं और ऐसे में अरमान जैन के घर इनके दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है जिसको लेकर सिर्फ अरमान जैन और अनीशा मल्होत्रा ही नहीं बल्कि पूरा परिवार बेहद एक्साइटेड है और हर कोई इस नन्हे मेहमान का स्वागत करने के लिए बेताब है|

14 00 209054326arman

इसी बीच मॉम टू बी अनीसा मल्होत्रा के परिवार वालों ने उनके लिए एक ग्रैंड बेबी शावर फंक्शन का आयोजन किया था जिसका वीडियो अनीशा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है जिसमें वह अपने बेबी शावर फंक्शन को बेहद ही खास अंदाज में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही है|

331807887 3051549761816421 6401678978959062485 n

दरअसल बीते शनिवार को अनीशा मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेबी शावर फंक्शन का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया था और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेबी शावर फंक्शन के वेन्यू को खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है अनीशा मल्होत्रा का यह बेबी शावर ‘अंडर द सी थीम्ड’ पर बेस्ड था।एंट्री गेट को ‘ओह बेबी! #बेबीजैन’ लिखे हुए बैलून से सजाया गया है| सोशल मीडिया पर अनीशा मल्होत्रा के बेबी शावर फंक्शन का यह वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anissa Malhotra Jain (@stylebyanissa)

वही अपनी गोद भराई रस्म के दौरान अनीशा मल्होत्रा रेड कलर के स्लिप ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है| वही उनके पति अरमान जैन ऑरेंज कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट पहने हुए काफी हैंडसम लग रहे हैं|

एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर भी दूसरी बार बुआ बनने के लिए बेहद एक्साइटेड है और यह दोनों बहने भी भैया भाभी की गोद भराई फंक्शन में शामिल हुई| इसके पहले बीते फरवरी 2023 को अनीशा मल्होत्रा का बेबी शावर बेहद ही ग्रैंड अंदाज में संपन्न हुआ था और इस दौरान भी पूरा कपूर परिवार इस फंक्शन में शामिल हुआ था|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anissa Malhotra Jain (@stylebyanissa)

इस फंक्शन में अलीशा मल्होत्रा ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जो कि उनकी मां ने उन्हें गिफ्ट किया था| सोशल मीडिया पर भी अनीशा मल्होत्रा के पहले बेबी शावर फंक्शन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी और एक बार फिर से इंटरनेट वर्ल्ड में अनीषा मल्होत्रा के बेबी शावर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो छा गई है|

गौरतलब है कि अरमान चयन और अनीशा मल्होत्रा करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे बहू है और ऐसे में अरमान जैन और अनीशा मल्होत्रा रिश्ते में करीना कपूर के भाई और भाभी लगती है | ऐसे में करीना कपूर बहुत जल्द ही अपने भाई के दूसरे बच्चे की बुआ बनने जा रही है और अपने भतीजे के वेलकम को लेकर करीना कपूर भी बेहद एक्साइटेड है|

331843621 8759182364154326 2005892005856209194 n

अरमान जैन की पत्नी अनीषा मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और वह आए दिन अपनी और अपने परिवार की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती है| ऐसे में अनीशा मल्होत्रा ने अपने बेबी शावर फंक्शन की तस्वीरें भी पोस्ट की है जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है|