करीना कपूर खान ने दिखाया अपने नए आशियाने की एक बेहतरीन झलक , फैन्स कर रहे है बेडरूम की जमकर तारीफ

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा करीना कपूर खान हाल ही में  अपने  दूसरी बेबी को जन्म दी है और  अब  करीना कपूर खान और सैफ अली खान दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं और वही  इस कपल ने अपने  छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है और करीना का छोटा बेटा भी दिखने में बेहद ही क्यूट नजर आता है। वहीं दूसरी बच्चे के जन्म के बाद करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं   और इन दिनों करीना कपूर खान अपना वेट कम करने में लगी हुई हैं।

IMG 20220626 195757

इसी बीच करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के माध्यम से करीना कपूर खान ने अपने नए आशियाने की एक शानदार झलक अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है और अपने इस वीडियो में करीना कपूर खान ने अपने बेडरूम से लेकर, ड्राइंग रूम,  और गार्डन एरिया तक की बेहतरीन झलक  दिखाई है। आपको बता दें करीना कपूर का वीडियो एक ब्रैंड एंडोर्समेंट वीडियो है और अपने इस वीडियो में करीना कपूर खान ओरल हाइजीन को लेकर कुछ बातें कहती हुई नजर आ रही है और इसके साथ ही बेबो माउथ योग के बारे में भी जानकारी देती हुई दिखाई दे रही है।

20220626 200656

 

बता दे करीना कपूर का यह वीडियो उनके घर में ही शूट किया गया है और इस वीडियो में करीना कपूर के घर की शानदार झलक भी देखने को मिली है। अभिनेत्री के आशियाने की शानदार तस्वीरें देखने के बाद फैन्स  काफी ज्यादा एक्साइटेड है और करीना कपूर के एक नए आशियाने की फैन्स  काफी तारीफ कर रहे हैं।

IMG 20220626 195931

बता दे अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने इस वीडियो में एक पोस्टर बेड पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। ज्योति रेड कलर की लकड़ी का बना हुआ है और वही उनके साइड में एक बेड साइड टेबल रखा है। टेबल पर बेहद खूबसूरत लैंप रखा हुआ है और करीना कपूर खान के घर का यह एरिया देहाती आलीशान और खूबसूरत नजर आ रहा है।

अपने इस वीडियो में करीना कपूर अपने बेडरूम से निकलकर दूसरे  रूम में जाती हुई नजर आ रही है। बेबो के इस रूम का  इंटीरियर भी बहुत शानदार है।  इसके अलावा करीना कपूर के घर की दीवारों पर कई  स्केचेज  भी  नजर आ रहे हैं और करीना कपूर इसके बाद अपनी बालकनी एरिया में जाती हैं जहां पर वो  अपने घर में लगे इनडोर प्लांट्स को पानी देती हुई दिखाई दे रही है।

IMG 20220626 202145

गौरतलब है कि  सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने पिछले ही साल इस खूबसूरत और आलीशान घर को खरीदा था और खबरों की माने तो इस कपल ने दूसरे बेबी के जन्म के बाद घर बदलने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि  सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने पिछले ही साल इस खूबसूरत और आलीशान घर को खरीदा था। खबरों की माने तो इस कपल ने दूसरे बेबी के जन्म के बाद घर बदलने का फैसला लिया है। जगह की कमी होने की वजह से  करीना और सैफ  अपने इस नए घर में शिफ्ट हुए हैं और करीना कपूर खान का यह नया आशियाना अंदर से जितना खूबसूरत नजर आता है बाहर से उतना ही भव्य है  और इस कपल ने अपने इस नए घर को बेहद ही खूबसूरती से डेकोरेट किया है।

IMG 20220626 195901

बता दे करीना कपूर खान के इस नए घर को  दर्शनी शाह ने डिजाइन किया है और अपने एक इंटरव्यू के दौरान दर्शनी ने  यह बताया था कि पटौदी पैलेस से लेकर फॉर्चून हाइट्स वाले घर को  जिन चीजों से सजाया गया था।  वो सभी  चीजें करीना कपूर खान और सैफ अली खान के इस नए घर में भी मौजूद है और इस कपल के इस नए आशियाने को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने अपने पुराने घर को पूरी तरह से नई जगह पर शिफ्ट कर दिया है और इनका यह आशियाना बेहद खूबसूरत और आलीशान नजर आता है।