पूरे देश में होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बॉलीवुड के सेलेब्स भी लगातार होली की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसी बीच बेटा उनके हॉट कपल विक्की और कैटरीना कैफ ने अपनी पहली होली मनाते हुए तस्वीरें शेयर किया है।

11 53 530476235katrina1

 

कटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल और सास-ससुर के साथ खूब जमकर होली खेली। एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।शादी के बाद कटरीना की यह दूसरी होली है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने परिवार के साथ मिलकर ढेर सारी तैयारियां की थीं। पहली होली पर भी एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर की थी।

11 54 055477831katrina3

तस्वीर में कटरीना के साथ विक्की कौशल, उनके मम्मी-पापा और साली साहिबा इसाबेल कैफ भी नजर आ रही हैं। कटरीना और इसाबेल के चेहरे पर लगा गुलाल खूब दमक रहा है और दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं।सात मार्च को पूरी मुंबई होली के जश्न में डूबी है। फिल्म और टीवी स्टार्स खूब रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।

article l 202237613100647406000

कटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल और सास-ससुर के साथ खूब जमकर होली खेली। एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। शादी के बाद कटरीना की यह दूसरी होली है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने परिवार के साथ मिलकर ढेर सारी तैयारियां की थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ससुराल में ऐसी रही थी कटरीना की पहली होली

कटरीना कैफ की पहली होली भी काफी खास रही थी। तब कटरीना ने सास-ससुर के साथ-साथ देवर सनी कौशल के साथ खूब रंग उड़ाया था और प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जहां कटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ और ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आएंगी, वहीं विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’, ‘डंकी’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और आनंद तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगे।

katrina kaif vicky kaushal holi pic 98478398

Katrina Kaif ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली खेलने के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में कटरीना कैफ, Vicky Kaushal के गले में बांहें डालें पोज दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में कटरीना के साथ विक्की कौशल, उनके मम्मी-पापा और साली साहिबा इसाबेल कैफ भी नजर आ रही हैं। कटरीना और इसाबेल के चेहरे पर लगा गुलाल खूब दमक रहा है और दोनों काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि कटरीना और विक्की ने परिवार के साथ खूब धमाकेदार होली खेली है।