भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने काम के बीच में फुर्सत निकालकर अपने परिवार के साथ लंदन वेकेशन पर निकल गए हैं| खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में अभय सिन्हा की फिल्म की शूटिंग के लिए अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे हैं अपने गानों और फिल्मों से वह लगातार व्यस्त समय बिताते हैं लेकिन इस बार बात फैमिली की है तो यह भी पीछे नहीं हटे वो भी लंदन में ही. जी हीं, एक्टर लंदन में फिल्म की शूटिंग के लिए गए तो हैं साथ ही इस बार उनकी फैमिली भी साथ में है. इनकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वो एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
खेसारी लाल यादव ने परिवार के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनका परिवार लंदन में एक साथ नजर आ रहा है. उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. एक्टर ने फोटो को शेयर करने के साथ ही शानदार कैप्शन लिखा है, ‘हम’. उनकी फोटो को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इनकी तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. पाखी हेगड़े ने लिखा, ‘वाव’. यामिनी सिंह ने लिखा, ‘फैनटास्टिक’.
खेसारी की बेटी कर चुके हैं फिल्मी दुनिया में एंट्री
फोटो में देखा जा सकता है कि एक्टर पत्नी और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें सभी को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. तस्वीर में आप एक्टर की बेटी कृति यादव को भी देख सकते हैं| जो कभी छोटी सी दिखती थीं अब वो काफी बड़ी हो गई हैं. कृति भोजपुरी फिल्म दुल्हनिया गंगा पार के में काम कर चुकी हैं. इससे उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था.
खेसारी लाल यादव आने वाली फिल्म
बहरहाल, अगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Upcoming Films) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों लंदन में अभय सिन्हा द्वारा निर्मित दर्जनों फिल्मों की शूटिंग बिजी हैं. इससे पहले एक्टर ‘संघर्ष 2’ में बिजी थे. आखिरी बार उनकी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ में देखा गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस मेघाश्री ने लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा खेसारी को ‘राउडी इंस्पेक्टर’ में भी देखा गया है.
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है| जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है इनके फेंसिंग को प्यार से ट्रेंडिंग स्टार के नाम से जानते हैं| ट्रेंडिंग स्टार इसलिए क्योंकि इनका गाना जब भी यूट्यूब पर आता है तब लोग इतना प्यार दिखा देते हैं कि वह गाना सेंडिंग में हो जाता है और जमकर व्यू उस गाने पर देखने को मिलता है|

विवाद के घेरे में हमेशा रहते हैं यह सितारे
जाहिर सी बात है अगर आपके पास स्टारडम पब्लिसिटी और लोकप्रियता रहेगी तो कुछ लोग आपको पसंद करेंगे वहीं कुछ लोग आपको ना पसंद करेंगे ऐसे में सच्चा क्रिएटर या एक्टर वही होता है जो इन सब सारे चीजों को भूल कर आगे बढ़े और अपना काम करते रहे| खेसारी लाल यादव के मेहनत और लगन से वह आज इस मुकाम पर खड़े हैं गरीबी के दिनों से उठकर आज जो जिंदगी खेसारी जी रहे हैं वह अपने आप में एक बड़ी बात है|