जैनिफर पर किम कादर्शियन का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने अपने शरीर की 40 से अधिक सर्जरी करा डाली

अगर आपको कोई किसी और नाम से पुकारे तो कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ वर्साचे की मॉडल जैनिफर पांप्लोना (Jennifer Pamplona) के साथ हुआ है. जैनिफर पर किम कार्दशियन (Kim Kardashian) का ऐसा खुमार चढ़ा कि पिछले 12 सालों में उन्होंने अपने शरीर की 40 से अधिक सर्जरी करा डाली. इस सर्जरी में उनके करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हुए. किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए पांप्लोना कुछ भी कर सकती थीं. सोचिए हमें जरा सी चोट लग जाती है तो हम बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, ऐसे में पांप्लोना ने कितना दर्द सहा होगा, हालांकि वह किसी भी कीमत पर किम कार्दशियन जैसा फिगर पाना चाहती थीं.

kim kardashian psori 071222090417

अभी जैनिफर पांप्लोना 29 साल की हैं और वे तब से इस पागलपन में हैं जब वे 17 साल की थीं. पिछले सात सालों से जैनिफर अपने शरीर पर फिलर्स करवाने और शेप देने में बिता दिए. उन्होंने सर्जरी करवाकर अपनी नाक, होठ, ब्रेस्ट, गले, आंख, गाल और बट को किम कार्दशियन की तरह बना लिया. जैनिफर पांप्लोना को इसके बाद भी संतुष्टि नहीं मिली. उन्हें सर्जरी कराने का एडिक्शन हो गया. इस चक्कर में उन्होंने अपने शरीर का कबाड़ा कर लिया.

5 करोड़ रुपए में की Kim Kardashian जैसा दिखने की गलती, 95 लाख लगे भूल सुधारने में!
लड़कियां अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की कॉपी करती हैं. उनकी तरह दिखने के धुन में कपड़े पहनने का स्टाइल बदल देती हैं. फिर वे उनकी तरह मेकअप करती हैं. इसके बाद बालों को रंगने, नेल एक्सटेंशन, पियरसिंग और टैटू बनवाने का सिलसिला शुरु होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kim Kardashian (@kimkardashian)

किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए पांप्लोना कुछ भी कर सकती थीं. सोचिए हमें जरा सी चोट लग जाती है तो हम बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, ऐसे में पांप्लोना ने कितना दर्द सहा होगा, हालांकि वह किसी भी कीमत पर किम कार्दशियन जैसा फिगर पाना चाहती थीं.

अभी जैनिफर पांप्लोना 29 साल की हैं और वे तब से इस पागलपन में हैं जब वे 17 साल की थीं. पिछले सात सालों से जैनिफर अपने शरीर पर फिलर्स करवाने और शेप देने में बिता दिए. उन्होंने सर्जरी करवाकर अपनी नाक, होठ, ब्रेस्ट, गले, आंख, गाल और बट को किम कार्दशियन की तरह बना लिया. जैनिफर पांप्लोना को इसके बाद भी संतुष्टि नहीं मिली. उन्हें सर्जरी कराने का एडिक्शन हो गया. इस चक्कर में उन्होंने अपने शरीर का कबाड़ा कर लिया.

जैनिफर पर किम कादर्शियन का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने अपने शरीर की 40 से अधिक सर्जरी करा डाली

आखिरकार, जैनिफर पांप्लोना एकदम किम कार्दशियन की तरह दिखने लगीं. लोगों ने उन्हें किम की हमशक्ल कहना शुरु कर दिया. जैनिफर पांप्लोना मशहूर हो गईं, उन्होंने पैसे भी कमाए लेकिन अब वे लोगों के लिए सिर्फ किम कार्दशियन की कॉपी थीं. जैनिफर पांप्लोना ने अपना असली चेहरा खोने के साथ धीरे-धीरे अपनी पहचान खो दी. वह शीशे में खुद को देखतीं तो डर जातीं, क्योंकि आइने में किम कादर्शियन की तरह उनका चेहरा नजर आता.

बार-बार सर्जरी करावाने की वजह से उन्हें अपना चेहरा डरावना लगने लगा था. वह अपने असली चेहरे को मिस करने लगीं. उन्हें अपना नाम और पहचान वापस चाहिए था. वह कोई और बनकर अब नहीं जीना चाहती थीं.

आखिरकार, जैनिफर पांप्लोना को अपनी गलती का एहसास हो गया और वे अपना असली चेहरा पाने के लिए बेचैन हो उठीं. इसके बाद उन्होंने अपनी फेक लाइफ को अलविदा कहने का सोचा. अब वे अपना पुराना शरीर पाने के लिए 95 लाख रुपये लगाकर डीट्रांजीशन करवा रही हैं. वे अपनी गलतियों को सुधार रही हैं और लोगों से कह रही हैं कि आप जैसे हो वैसे ही रहो. खुद से प्यार करो, क्योंकि सुंदरता की कोई सीमा नहीं होती, ना ही इंसान की चाहत कभी खत्म होती है.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]