माधुरी दीक्षित ने खुद सरेआम किया इस बात का खुलासा रोते रोते किया दर्द बयान बोली मेरा बेटा मेरे से करता है…

हिंदी फिल्म जगत की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी हैं। वो अपनी वर्क लाइफ के साथ अपनी निजी जिंदगी में भी तालमेल बिठाना बखूबी जानती है। आज भले ही माधुरी दीक्षित फिल्मों से दूर हैं मगर उनका जलवा आज भी बरकरार है।माधुरी दीक्षितका कहना है कि कभी-कभी उनके दोनों बेटे भी उन्हें अहमियत नहीं देते हैं।

एक बयान के मुताबिक, ‘डांस दीवाने’ शो के कंटेस्टेंट में से एक किशन ने अपनी मां को समर्पित करते हुए लोगों की आंखों में आंसू ला दिए. तभी इस प्रस्तुति के बाद किशन ने कहा, ‘मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।सीधी बात में बोलीं माधुरी दीक्षित- मेरे बच्चे मेरी फिल्में नहीं देखते, न ही फैन हैं। माधुरी ने अपने जवाब में कहा, ‘कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।’ माधुरी ने आगे कहा कि बात यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती है.उन्होंने कहा, ‘जब मैं छोटी थी तो मैं भी यही किया करती थी लेकिन अब मैं मां हूं तो मुझे पता है कि ये कैसा लगता है।’

hij 2022 11 27T203717.904

नेशनल टीवी पर माधुरी दीक्षित ने बयां किया दर्द

हिंदी फिल्म जगत की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी हैं। वो अपनी वर्क लाइफ के साथ अपनी निजी जिंदगी में भी तालमेल बिठाना बखूबी जानती है। आज भले ही माधुरी दीक्षित फिल्मों से दूर हैं मगर उनका जलवा आज भी बरकरार है। हालांकि अपने बेटों के बारे में उन्होंने जो कुछ बताया है वह वाकई चौकाने वाली बात है।

“मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा”

दरअसल, एक बार शो में एक कंटेस्टेंट ने अपनी मां को परफॉर्मेंस डेडिकेट की थी। जिसको देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। अपनी परफॉर्मेंस के बाद कंटेस्टेंट ने कहा था कि “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।” इसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी अपना दर्द बयां किया।

ttt 2022 11 27T204011.081 1024x559 1

इसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी अपना दर्द बयां

माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है जब मैं उन्हें बार बार बुलाती रहती हूं लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती। बात तो यह है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों की संरक्षी होती है। जब मैं छोटी थी तब मैं भी यही करती थी। लेकिन अब मैं खुद एक मां हूं तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है।’

images 45 4

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म ‘टोटल धमाल’ में दिखाई दीं थीं। फिल्म में अनिल कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिलहाल माधुरी दीक्षित बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म की कोई घोषणा नहीं की है। इन दिनों माधुरी दीक्षित को शो ‘डांस दीवाने’ में बतौर जज की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।