बनारसी गुलाबी साड़ी में रानी मुखर्जी ने विखेरी खूबसूरती, प्यारी सी मुस्कान से लूट ली महफिल

रानी मुखर्जी भले ही अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। लेकिन आज भी उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लोग दीवाने हैं। काफी समय बाद अब एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया। बुधवार की शाम वो ऊंचाई फिल्म की स्क्रीनिंग पर दिखीं तो उनके लुक्स की खूब चर्चा हो रही है।

1414705 whatsapp image 2022 11 09 at 21.21.40

बॉलीवुड के बेहद कम ही इवेंट में रानी मुखर्जी नजर आती हैं। लेकिन बुधवार की शाम उन्हें ऊंचाई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके लुक्स ने सबकी निगाहें खुद पर खींच ली। रानी इस दौरान पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में दिखीं।

1414707 whatsapp image 2022 11 09 at 21.21.38

बनारसी सिल्क की बॉर्डर वाली गुलाबी साड़ी में रानी मुखर्जी किसी रानी की तरह लग रही थीं। बेहद ही खूबसूरत इस लिबास के साथ रानी ने मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे और माथे पर लगाई थी छोटी सी चमकीली बिंदी।

1414708 whatsapp image 2022 11 09 at 21.21.36

रानी मुखर्जी इन दिनों ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आती हैं और हर बार अपने लुक्स से फैंस को इम्प्रेस कर देती हैं। इस बार ऊंचाई मूवी के प्रीमियर पर भी उन्होंने ऐसा ही किया। अपने फैंस के दिल में उन्होंने एक बार फिर खास जगह बना ही ली।

1414706 whatsapp image 2022 11 09 at 21.21.35

वहीं इस दौरान अनुपम खेर के साथ उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आईं। दोनों कुछ फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं। सालों पहले आई कुछ-कुछ होता है में रानी मुखर्जी ने अनुपम खेर की बेटी का रोल निभाया था। दोनों को काफी पसंद किया गया था। लिहाजा जब दोनों फिर से मिले तो पुरानी यादें ताजा हो उठीं।