ग्रीन कलर की छोटी सी ड्रेस पहनकर माहिरा शर्मा बढाया सोशल मीडिया का परा , तस्वीरें हुई वायरल !

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को उनके किसी भी प्रोजेक्ट के कारण खास पहचान हासिल नहीं हो पाई है. हालांकि, ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के बाद उनकी किस्मत ही पलट गई. एक्ट्रेस आज किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहने लगी हैं. अब वह पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में माहिरा ने अपनी सिजलिंग अदाओं ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

298531920 718771746263220 9190311307838527608 n

माहिरा अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी जुड़ी रहती हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई है. माहिरा के फैंस ने उन्हें हर अवतार में खूब पसंद किया है. यही कारण है कि एक्ट्रेस का हर लुक उनके फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगता है.

298370684 653956052244455 5854943746107145493 n

अब माहिरा की लेटेस्ट फोटोज पर फिर से सभी की नजरें टिकी रह गई हैं. यहां उन्हें ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है.लेटेस्ट फोटोशूट में माहिरा ने अपने सिजलिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए ग्लॉसी न्यूड मेकअप किया है.

298239095 1215262899318681 2960153664284183318 n

उन्होंने अपने बालों को वेवी टच देकर ओपन रखा है और गले में गोल्डन पेंडेंट पहना है. माहिरा ने इस दौरान मैचिंग की ग्रीन कलर की हाई हील्स कैरी की है. इस लुक में एक्ट्रेस वाकई काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं. फैंस अब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. कुछ ही देर में माहिरा की फोटोज पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं.

298292263 1199346107552774 958980969882110827 n

वैसे, माहिरा के इंस्टाग्राम पेज को देखा जाए तो वह अक्सर इसी तरह के बोल्ड और सिजलिंग लुक में दिखाई देती हैं. उन्हें ज्यादातर अपने करीबी दोस्त और बिग बॉस में उनके साथ कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के साथ ही वक्त बिताते हुए देखा जाता है.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]