बॉलीवुड की आइटम गर्ल के नाम से मशहूर मलाइका अरोड़ा पिछले लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आई है। मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के उन अभिनेत्रियों में शुमार है जो फिल्मों में काम करे या ना करे लेकिन सुर्खियों में जरूर बनी रहती है। मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से टर्की में अपनी छुट्टियां मना रही थी और वह अब भारत लौट आई है। मलाइका अरोरा जब टर्की गई थी वहां से भी उन्होंने अपनी कई हॉट तस्वीरें साझा की थी लेकिन हाल ही में रविवार को साझा की गई तस्वीरों में वह कहर ढा रही हैं। आपको बता दें कि 48 साल की उम्र में भी मलाइका छोटे कपड़े पहनने से नहीं शर्माती और यही वजह है कि हाल ही में उन्होंने जो तस्वीरें साझा की है उसमें वह बिकनी पहने पूल में नजर आ रही हैं जिस पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में नजर ना आ रही हो लेकिन अपने सोशल मीडिया की वजह से वह आए दिन सुर्खियों में जरूर मौजूद रहती है। कई बार वह अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें साझा कर देती है जिसके कारण उनके साथ लिव-इन में रहने वाले अर्जुन कपूर भी खुद को नहीं संभाल पाते। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें वह पूरी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं वैसे तो मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही छोटे कपड़े पहनने की वजह से आलोचकों के निशाने पर रही है लेकिन हाल ही में जो तस्वीर उन्होंने साझा की है उसमें उन्होंने हद ही पार कर दी है। सिर्फ बिकिनी पहनकर उन्होंने अपनी तस्वीर साझा की है जिसको देखकर उनके कई फैंस भी बेहद हैरान हो रहे हैं कि 48 साल की उम्र में भी मलाइका इतनी फिट और हॉट कैसे हैं।
मलाइका अरोड़ा ने बीते रविवार को बिकिनी पहनकर अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ दिखाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ बिकनी पहन रखा है और कैप्शन में उन्होंने लिखा है स्विमिंग। यह दर्शाता है कि वह फुल मस्ती के इंजॉय में थी हालांकि उनके साथ उनके लिव-इन पार्टनर अर्जुन कपूर मौजूद नहीं थे लेकिन उसके बाद भी मलाइका अकेले ही हॉटनेस की सारी हदों को पार कर रही थी। मलाइका की इन हॉट अदाओं को देखकर फैंस ने भी उन्हें ब्यूटीफुल आंटी करार दिया। यह पहला मौका नहीं है जब मलाइका अरोड़ा ने अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है। हाल ही में जब वह टर्की की छुट्टियां मनाने के लिए गई थी तब वहां से भी उन्होंने अपनी कई दिलकश तस्वीरें साझा की थी जिसको देखकर उनके फैंस दीवाने हुए जा रहे थे।