वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन हंसी मजाक से संबंधित काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं परंतु कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसमें व्यक्ति जैसा करता है उसका फल उसे तुरंत ही मिल जाता है,
अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति को अपनी करने की सजा तुरंत मिलती दिख रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक मोरनी अपने अंडे को सेह रही है, वही दूर खड़ा एक आदमी इस फिराक में है कि जैसे ही मोरनी वहां से हटे हुआ उसका अंडा लेकर भागे,उसे यह मौका मिल भी जाता है, पर वजह से ही अंडा उठाने लगता है दूर बैठा हुआ मोर उसकी यह हरकत को देख उस पर बड़ी तेजी से झपट्टा मारकर अपनी मोरनी के अंडे को बचा लेता है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर beautifulfulgram – to ने शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 1. 8 मिलियंस लोगों ने देखा, तथा पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” good! well deserved ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मुझे तो वीडियो में दोनों मोर ही नजर आ रहे हैं ” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा ” लालच ने इंसान को अंधा बना दिया, वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस आदमी की निंदा की