मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार है, एक जमाने में उनकी गायिकी की दीवानी पूरा यूपी बिहार था. आज मनोज तिवारी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है, हाल ही में मनोज तिवारी तीसरी बार पिता बने है जिसके चर्चे काफी दिन तक रहे थे।

Manoj Tiwari 4 1024x576 1

दूसरी बार दूल्हा बने है मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने दो बार शादी की पहली शादी साल 2000 में रानी तिवारी से की थी लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नही चल पाया था और 12 साल बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया था, पहली शादी से इन दोनों ही कि एक बेटी रीति है।

IMG 20230203 001615

श्वेता तिवारी बनी मनोज तिवारी की तलाक की वजह : अगर मीडिया के रिपोर्टों को आधार माना जाए तो मनोज तिवारी की पहली शादी टूटने की वजह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार श्वेता तिवारी बनी श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी दोनों ही बिग बॉस 4 में एक साथ शिरकत की थी और शो में उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती भी दिखाई दे रही थी इसके अलावा दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम भी किया है।

IMG 20230203 001719

बिग बॉस में मुंडवा ली थी मूंछ

बिग बॉस में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी को लेकर एक और चीज काफी चर्चा में रही थी, वो ये थी कि एक्टर ने उनके ही कहने पर अपनी मूंछे मुंडवा दी थी. इस खबर नें तो मीडिया में काफी हैडलाइन्स बटोरी थी, जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चा तक शुरू हो गई थी.

77465061 1024x768 1

वहीं, इसके बाद मनोज तिवारी ने लंबे समय तक शादी नहीं की. उन्होंने राजनीति में भी एंट्री मारी और सिंगल रहने के बीच वो अपनी बड़ी बेटी ऋति से मिलने जाया करते रहे फिर एक दिन कोरोना काल में खबर आई कि वो फिर से एक बेटी के पिता बन गए हैं, जिसके बाद हंगामा ही मच गया और एक्टर की शादी का राज खुल गया.

images 388

कोरोना काल में रचाई थी एक्टर ने दूसरी शादी

मनोज तिवारी ने कोरोना काल में सुरभि तिवारी से शादी रचा ली थी. वो भी पेशे से एक सिंगर हैं. कहा जाता है कि एक्टर ने शादी का फैसला अपनी बड़ी बेटी के कहने पर लिया था. सुरभि से हुई बेटी का नाम जिया है. इसके बाद साल 2022 के अंत में फिर खबर सामने आई कि मनोज एक बार फिर से बेटी के पिता बने.