42 की उम्र में बेहद ही फिट और खुबसूरत दिखने वाली संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त

बॉलीवुड के दीगाज़ अभिनेताओं में शुमार अभिनेता संजय दत्त आज इंडस्ट्री में गजब की लोकप्रीयत हासिल कर चुके हैं। और यही कारण है के आज ये अपनी फिल्मों के साथ साथ अब अपनी नीजी ज़िन्दगी को लेकर भी काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में देखे जाते हैं। वहीँ आज इसी वजह से संजय के साथ साथ उनके परिवार के सदस्य भी सुर्ख़ियों में देखे जाते है। बता दें के आज सोशल मीडिया पर भी संजय दत्त के लाखों चाहने वाले देखने को मिलते हैं और वहां भी ये काफी पोपुलर है।

images 2022 06 17T063524.536

सोशल मीडिया की बात करें तो अक्सर यहाँ पर इनकी या इनकी पत्नी की शेयर की गये तस्वीरें और वीडियोस वायरल होती रहती हैं और दूसरी तरफ इनसे जुडी तमाम अपडेट्स भी कई बार सोशल मीडिया से ही सामने आती रहती है। वहीँ सबसे अधिक अगर संजय के फॅमिली से अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखने को मिलता है तो वो कोई और नही बल्कि इनकी पत्नी मान्यता दत्त है।

197714621 794965104520727 5175134440475591640 n

मान्यता अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी और पति संजय दत्त की जिंदगी से जुडी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और इसके साथ साथ ये अक्सर ही अपनी और फॅमिली की तस्वीरें और वीडियोस भी शेयर करती रहती हैं। और हम आपको बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट भी इसी विषय पर है जिसमे हम आपको मान्यता की ही सोशल मीडिया पर शेयर की गयी एक पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो के इन दिनों न केवल जमकर वायरल हो रही है बल्कि फैन्स इनकी तस्वीरों पर बढ़ चढकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं।

pic 5

मान्यता की कहें तो कई बार इन्हें योग और फिटनेस की वीडियोस शेयर करते देखा जा चूका है और ऐसे में अब एक बार फिर इनका एक ऐसा ही वर्कआउट का विडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें के अपने इस विडियो तो संजय की पत्नी मान्यता नें अपने इन्स्टाग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है और इस विडियो में इन्हें काफी मेहनत से वर्कआउट करते देखा जा सकता है।

आज की कहें तो मान्यता की उम्र पूरे 42 साल हो चुकी है और अब ये दो बच्चों की माँ भी बन चुकी है। हालाँकि अब भी इनकी फिटनेस को देखकर यह कहना काफी मुश्किल है क्योंकि अपनी फिटनेस को इन्होने बेहद ख़ूबसूरती से मेन्टेन कर रखा है। वाट करें अगर मान्यता के शेयर किये गये वर्कआउट विडियो की तो इसमें इन्हें सफेद रंग की टॉप और पिंक ट्रेक पैंट में देखा जा सकता है।

154751313 730358277648077 8105105934757358509 n

मान्यता के साथ साथ संजय के फैन्स भी इनके इस विडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें के मान्यता दत्त संग हुई यह शादी संजय के लिए उनकी दूसरी शादी है। वहीँ अगर इनके शादी की बात करें तो संजय और मान्यता ने साल 2008 में एक दुसरे संग शादी रचाई थी।

साथ ही बताते चले के संजय संग शादी करने के लिए ही दिलनवाज़ शेख के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस नें अपना नाम बदलकर मान्यता दत्त रख लिया था।