सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में नंबर एक अब 10 हजार से कम में 31 माइलेज के साथ। मारुती हमारे देश की सबसे पॉपुलर तथा पुरानी कंपनी है। अगर आपको भी पसंद है मगर कम बजट के चलते खरीद नहीं पाए हैं तो बिना देर किए यहां जानें इसपर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल। यदि आप मारुती कंपनी की कारों को पसंद करते हैं तथा आपका मारुती कार खरीदने का विचार है तो हम यहां आपके लिए EMI Calculator लेकर आये हैं।
इस कार को पसंद करने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो इसे खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको EMI प्लान की डिटेल बता रहे हैं। जिससे आपको मदद मिलेंगी। आइये चेक करते हैं कि Maruti Car आपको कितने दामों की पड़ने वाली है। बेहद कम दाम में मिल रही है Maruti Suzuki Alto 800 यह कार मारुती की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में एक नंबर पर आ चुकी है। इसके किफायती दाम तथा अच्छे Mileage के कारण लोग इसको खूब पसंद करते हैं। Alto 800 एक Popular Hatchback Car है।
यह दो मॉडल Alto 800 और Alto K10 में आती है। Alto 800 में आपको factory fitted CNG किट भी साथ में दी जाती है। इस कार का इंजन पहले की अपेक्षा काफी दमदार हो चुका है। इस कार में आपको 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5-Speed गियरबॉक्स के साथ आती है।
मारुति सुजुकी अल्टो 800 माइलेज
ऑल्टो 800 न्यू मॉडल के नए टॉप वेरिएंट वीएक्सआई+ में नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स भी दिए गए CNG पर चलाने पर इसका आउटपुट घटकर 41PS और 60Nm हो जाता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल के साथ इसका माइलेज 22.05kmpl तथा CNG के साथ 31.59km/kg है।
मारुति अल्टो 800 price
मारुती सुजुकी आल्टो 800 कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख है। इसमें आपको 31KM से अधिक का माइलेज मिलता है। Alto CNG के लिए हम EMI Calculator लेकर आये हैं। जिससे हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से इस कार को 10 हजार से कम में खरीद सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto 800 10 हजार से कम में
सबसे पहले बता दें की कंपनी LXI ट्रिम के साथ ही CNG का विकल्प दे रही है। इसकी कीमत 5.55 रुपये है। हम यदि 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट तथा 5 वर्ष का लोन 10% की दर से मानकर चलते हैं तो आपको प्रत्येक माह 9,671 रुपये की EMI देनी होती है। इस प्रकार से आप मात्र 10 हजार से कम में यह कार खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki Alto 800 Safety Features
मारुती सुजुकी आल्टो 800 कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।