‘मेरा दिल ये पुकारे आजा…’ पाकिस्तानी गर्ल आयशा (Ayesha) सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं, वायरल वीडियो को लाखों में मिले व्यूज

पाकिस्तानी गर्ल आयशा (Ayesha) सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. उनके पिछले डांस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अब आयशा का एक और डांस वीडियो सामने आया है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में भी आयशा ने फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया है.

8b7b8d359610fd3158d5fd4cf31640701669561752735612 original

आयशा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह साजिया मंजूर के गाने बतियां बुझाई रखदी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स पर फैंस एक बार फिदा हो गए हैं. वीडियो में आयशा ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वह मस्ती में डांस करती दिख रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. इस वीडियो को अभी तक साढ़ें 3 मिलियन यानी 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

images 41 2

वीडियो ने दिलाई पॉपुलैरिटी

इससे पहले आयशा ने लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर गजब का डांस किया था, जिसके बाद उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. आयशा ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी चैनल Ary Digital के साथ बातचीत की थी. इस दौरान आयशा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके तीन मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AYESHA (@oyee_ayesha)

लुक में कमाल लगती हैं आयशा

आयशा (Ayesha) इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं और इसका पता उनकी प्रोफाइल से लगाया जा सकता है. आयशा के डांस ही नहीं बल्कि उन खूबसूरती के भी लोग कायल हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा टिक टॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियोज बनाकर शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.