‘Shiddat’ फेम मोहित रैना ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पहली शादी की पहली सालगिरह मना रहा

फिल्म ‘Shiddat’ फेम मोहित रैना ने तलाक की खबरों दिया बड़ा बयान, बोले- ‘पहली Wedding Anniversary कर रहा हूं सेलिब्रेट’, टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने उन खबरों को बकवास कहा है, जिसमें उनकी एक साल की शादी में दरार आने की बातें कही गई हैं. उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी वाइफ अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ वाली शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर डिलीट कर दी है।

अदिति शर्मा संग अनबन की खबरों पर मोहित ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ‘ईटाइम्स’ से बात करते हुए कहा, ‘क्या बकवास है. इन अफवाहों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं. मैं हिमाचल प्रदेश में हूं अभी और अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा हूं. ” हालांकि बातचीत में उन्होंने डिलीट करने की वजह नहीं बताई।

1491052 mohit

‘Shiddat’ फेम मोहित रैना ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पहली शादी की पहली सालगिरह मना रहा

हिमाचल से शेयर की पोस्ट, जाहिर की खुशी

बता दें कि इन खबरों पर रिएक्ट करने से पहले मोहित ने हिमाचल से अपनी एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पहाड़ों की वादियों से सुकून की सांसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मोहित ने जाहिक खान की कुछ लाइन्स को अपने कैप्शन में लिखा है. उन्होंने लिखा,’ लहूं के थे जो रिश्तें उन्हें छोड़ के आ गये , सुकून आंखों के सामने था मुंह मोड़ के आ गये. और ख़ज़ाने लूट रहें थे मां-बाप की छांव मैं , हम कोड़ियो के ख़ातिर घर छोड़ के आ गये।

images 2022 12 22T011603.025

‘Shiddat’ फेम मोहित रैना ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पहली शादी की पहली सालगिरह मना रहा

कपल अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी के काफी करीब

images 2022 12 22T011627.134

बता दें कि मोहित रैना इसी साल 1 जनवरी 2022 को अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के साथ शादी की थी. कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी काफी करीब है. उससे पहले कपल को लेकर ऐसी खबरें उनके चाहने वालों को काफी निराश करने वाली लगी थी. हालांकि अब मोहित के बयान साफ है उनकी और उनकी वाइफ के बीच सब कुछ ठीक है। जिससे यह साबित होता है की ये साडी खबरे मात्र अपवाह है।

‘Shiddat’ फेम मोहित रैना ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पहली शादी की पहली सालगिरह मना रहा

images 2022 12 22T011538.692

जानिए उनके वर्कफ़्रंट के बारे में

गौतरलब है कि मोहित ‘देवों के देव महादेव’ के अलावा ‘बंदिनी’, ’21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897′, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शोज में शानदार रोल निभाने की वजह से जाने जाते हैं.इसके अलावा मोहित ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने प्रभावशाली परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा था. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म ‘डॉन मुथु स्वामी’ है। और बात करे उनके लेटेस्ट फिल्म ‘शिद्दत’ की जो की कहानी के तौर पर सुपर डुपर शाबित हुई।