साड़ी में भी कहर ढहा रही मोनालिसा, फैंस से कुछ ऐसा कहा कि आई कमेंट की बाढ़

भोजपुरी सिनेमा और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा का उनके फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है. मोनालिसा की बात चाहे एक्टिंग की हो या डांसिंग की वो दोनों में काम में अपना जलवा बिखेरती हैं. भोजपुरी सिनेमा में तो उन्होंने अपना जलवा बिखेरा ही है अब टीवी शो में भी उनके हर रोल को दर्शक काफी पसंद करते हैं. वहीं इनके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी गदर मचा कर रखती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मोनालिसा अकसर ही अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहने की कोशिश करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

साड़ियों से है ख़ास लगाव
अपने लेटेस्ट फोटोशूट में मोनालिसा डीपनेक ब्लाउज के साथ पीले रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ब्लैक साड़ी में इसी तरह सोशल मीडिया में करंट पैदा किया था. उनके नये फोटो कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मौसम का मजा ले रही हैं. उन्होंने अपनी फोटो के साथ मॉनसून, आसमान और खुद से प्यार होने जिक्र किया है.

290350302 1062105398034704 394537370592132213 n

सोशल मीडिया में रहती हैं एक्टिव
साड़ी अवतार में भी मोनालिसा उतनी ही हॉट नजर आ रही हैं, जितना वह वेस्टर्न कपड़ों में सिजलिंग पोज देती हैं. साड़ी के साथ अपने लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और स्ट्रेट बालों के साथ मैच किया है. मोनालिसा इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

290223839 760051838348503 6350570997118962961 n

जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी : मोनालिसा इससे पहले भी साड़ी में अपनी फोटो सोशल मीडिया में डालती रही हैं. मोनालिसा के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह वेब सरीज ‘धप्पा’ और ‘रात्रि के यात्रि 2’ में नजर आने वाली हैं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]