यूपीएससी जैसी देश की सबसे मुश्किल परीक्षा को क्लियर करने में उम्मीदवारों को निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प जरूरी होती है और इसमें सालों का समय लग जाता है। हर साल कई उम्मीदवारों को यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं और इसमें से कुछ लोगों को ही कामयाबी मिल पाती है। संघर्ष और बड़े चुनौतियों के बाद यूपीएससी में मिलने वाली सफलता इतनी बड़ी होती है की अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है।
सोशल मीडिया पर एक आईएएस अफसर की कहानी काफी तेजी से वायरल हो रही है मात्र 22 साल की आयु में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) जैसी मुश्किल परीक्षा को आसानी से पास कर लिया है। इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद स्वाति मीणा आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा में जुटी हुई है। इस अफसर बिटिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए जमकर सराहना की है।
बता दें कि स्वाति मीणा की मां एक बिजनेसवूमैन है और उनका अपना पेट्रोल पंप है। उन्होंने अपनी बिटिया को सिखाया की कितनी भी मुश्किलें आ जाए लेकिन उससे हार नहीं मानना है। मां इस कथन से स्वाति के अंदर उर्जा का संचार हुआ और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी हासिल की।
जो कोई 22 साल की स्वाति मीना की इस कहानी को पढ़ रहा है वह उनकी तारीफ कर रहा है। आईएएस स्वाति मीणा बताती है कि उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के प्राथमिक स्कूल में हुई जहां इस मुश्किल परीक्षा की तैयारी करना लगभग असंभव था मगर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसी का परिणाम है कि वह अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब हुई है।
बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी मां
स्वाति की मां सरोज मीणा पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं। वह चाहती थी कि उनकी बेटी बड़े होकर डॉक्टर बने और सामाज की सेवा करे। इसके लिए उन्होंने बेटी की पढ़ाई पर शुरू से ही ध्यान दिया था।
इस तरह लिया आईएएस बनने का निर्णय
स्वाति मीणा जब कक्षा आठवीं में पढ़ रही थी, तब एक बार उनके घर उनकी मां से कोई रिश्तेदार मिलने आया, जो कि अधिकारे थे। ऐसे में उन्होंने तब अपने पिता से अधिकारी बनने के बारे में पूछा और सिविल सेवा में जाने का इच्छा जताई।
View this post on Instagram
2007 में बनी आईएएस
स्वाति मीणा ने साल 2007 में सिविल सेवा की परीक्षा दी और उन्होंने 260 रैंक प्राप्त की। इस रैंक के साथ उन्हें आईएएस सेवा मिली, जिसके बाद वह देश में सबसे कम उम्र की आईएएस थी। उनके बाद साल 2016 में अंसार शेख ने 21 साल की उम्र में आईएएस बनकर यह रिकॉर्ड तोड़ा था। उनके बाद टीना डाबी साल 2015 में 22 साल की उम्र में महिला आईएएस अधिकारी बनी थी।