गोल्डन कलर लहगें में नम्रता मल्ला ने किया सबको घायल, इस लुक के कायल हुए लोग

धोनीएक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrita Malla) ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उनका मुजरा लुक देखने के लिए मिल रहा है. अक्सर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखने के लिए मिलता है. वो आए दिन कुछ ना कुछ तस्नवीरें शेयर करती रहती हैं.

Namrita Malla Latest Photoshoot in Mujra Look 5

नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो व्हाइट कलर के लहंगे में मुजरा लुक में दिख रही हैं. उनकी तस्वीरों को साढ़े नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Namrita Malla Latest Photoshoot in Mujra Look 4

उनकी तस्वीरों को देखकर एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने लिखा, ‘इंडियन हॉट ब्यूटी’. दूसरे ने उन्हें शादी का प्रपोजल देते हुए लिखा, ‘मुझसे शादी कर लो मैम. मैं आपको पसंद करता हूं. स्वीटहार्ट लव यू’.

Namrita Malla Latest Photoshoot in Mujra Look 7

तीसरे ने लिखा, ‘क्या स्टनिंग फोटोज है और गॉर्जियस दिख रही हो. बहुत ही प्यारी स्माइल है’. इसी तरह से लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस भी तस्वीरों में सजी-धजी बेहद ही प्यारी लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata malla zenith (@namritamalla)

अगर नम्रता मल्ला की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो भोजपुरी आइटम सॉन्ग्स के लिए जानी जाती हैं. वो खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस ने ‘लाल घाघरा’ में काम किया था, जो कि खूब वायरल हुआ था.