नम्रता के ओपन और कर्ली बाल ने उनके लुक को रिचनेस दे रहे हैं। वही उन्होंने गले में एक पतला नेकलेस भी पहना है। हमेशा की तरह उन्होंने इन तेज़ रिद्म वाले गाने पर पूरी एनर्जी के साथ दमदार परफॉरमेंस दी है।
एक्ट्रेस और डांसर नम्रता मल्ला इस समय हर दिन अपना इंस्टा अकाउंट अपडेट कर रही हैं। उनके नए-नए वीडियो से तो उनके फॉलोअर्स की तादाद बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस की अदाएं ऐसी हैं कि उन्हें देखने वाले मोहपाश से बंध जाते हैं।
दमदार डांस मूव्स आए दर्शकों को पसंद: मल्ला का नए वीडियो में ब्लैक प्रिंटेड ब्रा के उपर एक जैकेट कैरी हुई है। उन्होंने नोज़रिंग पहनी हुई है, जो उनके सेक्सी लुक और उभार रही है। नम्रता की मुस्कान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है। ओपन और कर्ली बाल ने उनके लुक रिचनेस दी है। वही उन्होंने गले में एक पतला नेकलेस भी पहना है। हमेशा की तरह उन्होंने इन तेज़ रिद्म वाले गाने पर पूरी एनर्जी के साथ दमदार परफॉरमेंस दी है। उनका हर स्टाइल असर डालने वाला है।
View this post on Instagram
वर्सेटाइल एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के पास ज़बरदस्त डांस स्किल है। एक्ट्रेस का हर एक मूव्स दर्शकों को लुभा जाता है। एक्ट्रेस अपने नए-नए लुक से यूजर्स को सरप्राइज देती रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। नम्रता का इंस्टा अकाउंट पर उनकी कातिलान अदाओं वाले सैकड़ों वीडियो मौजूद है। वे अक्सर हॉट मूव्स दिखाते हुए नज़र आती है। वहीं उनके फैंस दावे के मुताबिक अपनी फेवरेट हीरोइन का इंतज़ार करने में जुटे हुए हैं।
नम्रता अपने फिगर को नापतौल का बनाए रखने के लिए जिम में बहुत पसीना बहाती हैं। यही वजह है कि जब वो किसी गाने पर थिरकती हैं तो उनका डांस में बॉडी मूवमेंट उभरकर सामने आते हैं। इस गाने में भी अपना रिलीविंग लुक को खुलकर पेश किया है। नम्रता का हुस्न का जलवा उनके फॉलोअर्स के लिए बड़ा गिफ्ट के जसा ही होता है।इस गान में तमाम खूबियां मौजूद हैं। यही वजह है कि ये कुछ घंटों में ही इस वीडियो को हज़ारों लोगों ने लाइक किया है।