बालिका बधु की लोकप्रिय आनंदी(अविका गोर) का नया रूप, देखिये कितनी बड़ी हो गई है आविका गौर

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर यानी आनंदी जिन्होंने कलर्स में आने वाले सीरियल ‘बालिका वधू’ ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। लेकिन अब वह अपने शानदार फैशन सेंस और फिगर के कारण एक बार फिर सुर्खिों में छा गई है। हाल में ही अविका ने इंस्ट्राग्राम में कुछ तस्वीरें शेर की। जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

avika gor 1614854155

अविका गोर को फैन्स आनंदी नाम से ज्यादा पहचानते और पसंद करते हैं। ‘बालिका वधू’ में नजर आनेवाली आनंदी यानी अविका गौर ने कम उम्र में वह सफलता पाई, जिसके लिए ऐक्टर्स को सालों साल खूब मेहनत करनी पड़ती है। प्रफेशनल दुनिया में छोटी सी उम्र में ऊंचाइयों तक पहुंचने वाली अविका गौर पर्सनल लाइफ में अपने वजन घटाने की पूरी कहानी सुनाई है। आविका ने अपना 13 किलो वजन कम किया है, लेकिन इसके पीछे स्ट्रेस की कहानी उन्होंने कही है।

avaka gara 1656535159

‘मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी’:अविका ने बॉम्बे टाइम्स और अपने इंस्टाग्राम पर विस्तार से वेट लॉस की कहानी कही है। करीब साल भर पहले अविका अपने वजन से परेशान थीं। यह कहानी खुद इंस्टाग्राम पर लिखते हुए ‘आनंदी’ ने कहा, ‘मुझे याद है, करीब साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी। मैं जैसी भी दिख रही थी, मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।’

69055329

‘मोटी बांह, पैर, और हेवी बेली से थीं परेशान:अविका ने कहा, ‘मोटी बांह, पैर, और थुलथुल पेट। मैंने काफी काफी नजरअंदाज कर दिया था।यह मेरी किसी बीमारी (Thyroid,PCOD आदि से हुआ होता तो चलता, क्योंकि तब यह मेरे कंट्रोल से बाहर की बात होती, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं कभी भी और कुछ भी खाती थी।’

69055303

‘मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी’:अविका ने बॉम्बे टाइम्स और अपने इंस्टाग्राम पर विस्तार से वेट लॉस की कहानी कही है। करीब साल भर पहले अविका अपने वजन से परेशान थीं। यह कहानी खुद इंस्टाग्राम पर लिखते हुए ‘आनंदी’ ने कहा, ‘मुझे याद है, करीब साल भर पहले एक रात मैं खुद को आईने में देखकर रो पड़ी। मैं जैसी भी दिख रही थी, मुझे अच्छा नहीं लग रहा था।’

69055302

‘मोटी बांह, पैर, और हेवी बेली से थीं परेशान:अविका ने कहा, ‘मोटी बांह, पैर, और थुलथुल पेट। मैंने काफी काफी नजरअंदाज कर दिया था।यह मेरी किसी बीमारी (Thyroid,PCOD आदि से हुआ होता तो चलता, क्योंकि तब यह मेरे कंट्रोल से बाहर की बात होती, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं कभी भी और कुछ भी खाती थी।’

‘मैं कभी वर्कआउट भी नहीं करती थी’:‘आनंदी’ ने बताया, ‘खाती तो थी ही, साथ ही मैं कभी वर्कआउट भी नहीं करती थी। हमारे शरीर को अच्छी देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन मैंने कभी इसकी कद्र नहीं की। नतीजा ये हुआ कि जैसी मैं दिखने लगी वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। यहां तक कि मैं डांस वगैरह भी बिल्कुल इंजॉय नहीं करती थी।’

a 1628169179

अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी शेयर किया है:खुद को ही जज करने में लगी रहती थीं अविका ने ये बातें बताते हुए यह भी कहा कि मैं खुद को ही जज करने में लगी रहती और खुद में बुरा फील करती रहती। उन्होंने बताया कि बाहर वालों के कुछ कहने के लिए वह मौका ही नहीं छोड़ती थीं।