नोरा फतेही बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल और एक अच्छी डांसर भी है! जिसके चलते आज के समय में अपनी खूबसूरती और डांसिंग के चलते सभी लोगों को अपना दीवाना बनाया है! साथ ही वह अपने अंदाज से लोगों को घायल करने में भी माहिर हैं नोरा फतेही आए दिन स्पॉट होती रहती हैं और पैपराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं!
हाल ही में नोरा फतेही मुंबई में मंगलवार को कुछ ऐसा अंदाज में नजर आ गई है जिसे देखने के बाद सभी लोगों का ध्यान उनकी ओर ही आकर्षित हो रहा है! जिसके बाद नोरा फतेही ने भी पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं! तस्वीरों में देख सकते हैं नोरा फतेही कभी तो शरमाते हुए पोज दे रही हैं तो कभी किसी को देखते हुए,लोग इन तस्वीरों को देखकर उनके दीवाने से हुए जा रहे हैं!
बेमिसाल खूबसूरती से तो नवाजा है खुदा ने नोरा को उस पर अदा और अदाज…उफ्फ्! क्या कहने. नोरा चलती हैं तो जादू होता है और कदम रोक लेती हैं तो चाहनेवाले बेकाबू हो उठते हैं. इस इवेंट में जब नोरा पहुंचीं तो कुछ ऐसा ही हुआ.
नोरा फतेही की तस्वीरों में आप देख सकते हैं उन्होंने एक खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है जिसमें अभिनेत्री का लुक काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है साथ में आ देख सकते हैं नोरा फतेही ने अपनी साड़ी के अलावा ज्वेलरी भी पहनी हुई है! नोरा फतेही की ज्वैलरी में नोज रिंग, ब्रेसलेट, झुमके और नेकलेस शामिल थे! जिसके बाद वो रखा देही की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर गई है!