एक तो हद से ज्यादा छो*टा टॉप… ऊपर से नहीं पहनी इनर*वेयर भी, पूनम पांडे को सताई बेहद गर्मी

पूनम पांडे अपने आप में हॉटनेस का दूसरा नाम है. एक बार फिर से पनम पांडे ने बीच सड़क पर अपना ऐसा लुक फ्लॉन्ट किया है जिसपर हर किसी की नजरें थम रही हैं. दरअसल, पूनम पांडे का ये लुक इनता ज्यादा बोल्ड है कि लोग तौबा मान रहे हैं.

पूनम पांडे को हाल ही में मुंबई में व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप और ग्रीन ट्राउजर्स पहने स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के टॉप पर हर किसी की नजरें थमी रह गई हैं.

IMG 20220628 093004

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पूनम पांडे के टॉप हद से ज्यादा छोटा था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान टॉप के अंदर ब्रा भी नहीं पहनी हुई थी. ऐसे में पूनम के इस टॉप में वो पूरी तरह से एक्सपोज होती दिखाई दे रही है. हालांकि इस बात से बेफिक्र पूनम इस दौरान बेहद डेयरिंग अंदाज में अपना लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.

IMG 20220628 092954

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे इतने रिवीलिंग अंदाज में पब्लिक प्लेस में दिखाई दी हो. बल्कि एक्ट्रेस अपने इसी अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. बता दें कि पूनम पांडे हाल ही में कंगना रनौत के रियलिटी ओटीटी शो ‘लॉक अप’ में दिखाई दी थी. इस शो में पूनम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.

IMG 20220628 092943

पूनम पांडे के नित नए लुक्स का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में पूनम का जैसे ही कोई नया लुक आता है तो वो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाता है.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]