मच अवेटेड फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर ‘पठान’ के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया है। यह गाना रिलीज होने के बाद से ही विवाद में फंस गया है। कई वजहों से गाने और स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग ने गाने को बेहद वल्गर बताया है तो कुछ लोगों ने गाने के लास्ट में ‘केसरिया’ रंग के उपयोग में ऐतराज किया है।

बेशर्म रंग’ के सपोर्ट में आए प्रकाश राज

‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका की आउटफिट के रंग और गाने को ट्रोल करने वाले लोगों पर साउथ के एक्टर प्रकाश राज जमकर बरसे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल ट्विट करते हुए ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई।

9ec031c5035b3159dbd0d98c7eb659df

एमपी के गृहमंत्री ने भी किया एतराज

बतादें कि ‘पठान’ के गाने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “एक्ट्रेस का कॉस्ट्यूम बेहद ऑब्जेक्शनेबल है और गाने को डर्टी माइंडसेट से शूट किया गया है। गाने के सीन और कॉस्ट्यूम को बदलना चाहिए। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में विरोध जताते हुए शाहरुख खान का पुतला जलाते हुए पठान फिल्म के बैन की मांग की जा रही है.