सपना चौधरी को लोग गए भूल! आ गईं गुलाबी क्वीन प्रांजल दहिया, 21 साल की उम्र में बन गई स्टार..

आज प्रांजल हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं जिनकी तेजी से सोशल मीडिया फॉलोविंग भी बढ़ रही है. लेकिन क्या आप जाने हैं कि, यह क्यूट सी दिखने वाली सिंगर महज 21 साल की हैं.

जी हां उनके लुक्स और हाइट देखकर कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह इतनी छोटी हैं. लेकिन आज प्रांजल ने खूब नाम बना लिया है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो अपने Instagram और फेसबुक पर प्रांजल के कई वीडियो देखे होंगे.

sapna or pranjal dahiya 1

इन दिनों उनका गाना ‘बलम थानेदार’ हर तरफ वायरल हो रहा है जो कुछ समय पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में प्रांजल के स्टेप और उनके ,लुक्स को लोग कॉपी करते हुए इंस्टाग्राम पर जमकर रील्स बना रहे हैं. बता दें एक अब प्रांजल हरियाणा की नई Queen बन चुकी हैं और लोग सपना चौधरी को भूल चुके हैं.

images 2022 07 11T093806.979

प्रांजल एक हरियाणवी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपना नाम बना लिया है. प्रांजल की फैन फॉलोविंग और लुक्स किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है, प्रांजल के हर सॉन्ग करोड़ों व्यूज हासिल कर रहे हैं और देखते ही देखते लोगों के दिलों पर राज करने लगी हैं.

images 2022 07 11T093856.385

प्रांजल स्कूल के टाइम से ही टि’क टो’क पर वीडियो बनाती थीं और वहीं से वह काफी पॉपुलर हो गई थीं. एक्ट्रेस का हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दिनेश वीडियो में पुलिस की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रांजल उनकी लव- इंटरेस्ट है. प्रांजल और दिनेश की जोड़ी हर किसी को खूब भा रही है. मालूम हो लाखों में प्रांजल दहिया के चाहने वाले हैं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]