बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान की पत्नी और बच्चो की तस्वीरें आई सामने, जानिए क्या है..

एक्टर सलमान खान बॉलीवुड के दबंग एक्टर है. सलमान खान ने बॉलीवुड को एक से एक फिल्मे दी है. ज्यादातर फिल्मे हिट रही है. दबंग खान ऐसे ही बॉलीवुड में राज नहीं करते है. इन्होने यहाँ तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है. सलमान खान की फैन फ़ॉलॉइंग देश ही नहीं विदेश में भी है.

images 2023 01 16T091237.501

सलमान खान के टोटल नेट वर्थ की बात करे तो सलमान के पास 3000 करोड़ से भी ज्यादा की सम्पति है. सलमान खान के पास एक से एक बड़ी-बड़ी गाड़िया है. जिनकी कीमत करोडो में है. सलमान के चाहने वालो को इनकी शादी को लेकर हमेशा चिंता रहती है.

biharivoice dp copy 382

जानकारी के मुताबिक सलमान का परिवार दुबई में रहता है. साथ ही बीवी के साथ उनके बच्चे भी है. चलिए आज हम आपको सलमान खान के बारे में पूरे विस्तार से बताते है.

जानकारी के मुताबिक सलमान का परिवार दुबई में रहता है. साथ ही बीवी के साथ उनके बच्चे भी है. चलिए आज हम आपको सलमान खान के बारे में पूरे विस्तार से बताते है.

image 973

तस्वीरे आई सामने

सलमान खान एक ऐसे एक्टर है जो हमेशा सुर्खियों में छाए रहते है. एक खुलासे के दौरान पाया गया की सलमान खान ने अभी तक अपनी शादी की बात लोगो से छुपा रखी थी. सलमान के इस तरह झूट बोलने पर उनके फैंस उनसे नाराज नजर आ रहे है.

actor salman khan inaugurates belhasa driving centre dubai 1

आखिरकार सलमान खान की शादी का पर्दा उठ ही गया. सलमान खान और उनकी पत्नी की तस्वीरें दुबई की बताई जा रही है.

ये है इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई

सलमान खान फिल्मो से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चे में रहते है. सलमान खान के साथ दुबई में दिख रही महिला को लोग उनकी पत्नी के रूप में देख रहे है. सलमान खान वायरल तस्वीर में एक दुबई की महिला के साथ बातचीत करते नजर आ रहे है.

images 2023 01 16T091606.140

वायरल तस्वीर की जब हमने पड़ताल की तो पता चला की सलमान खान दुबई में घूमने गए थे उसी दौरान एक महिला से उन्होंने बात की. इसके बाद सभी को लगने लगा की ये सलमान खान की पत्नी है. खैर ये पहली बार नहीं है. इससे भी पहले कई बड़े एक्टर को भी ट्रोलर्स के द्वारा निशाना बनाया जा चुका है.