पूजा यादव करोड़ों के पैकेज छोड़ बनी IPS अधिकारी, अब कर रही देश की सेवा

दोस्तों देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC की परीक्षा को पास करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. लेकिन आज हम ऐसे शख्स की बात करने वाले है जो आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए विदेशों में बहुत बड़ी कंपनी में कर रही नौकरी को छोड़ भारत चले आई.

image 244

आपको बता दे की जर्मनी की बहुत बड़ी कंपनी में नौकरी करने वाली पूजा यादव नौकरी छोड़कर वापस भारत आई और शुरू की यूपीएससी की तैयारी बनी आईपीएस अधिकारी जिनका आईपीएस बनने का सफर बेहद ही प्रेरणादायक है. तो चलिए जानते है.

image 240

सबसे पहले तो आप यह जान ले की पूजा यादव हरियाणा की रहने वाली है. खास बात यह है की जो लोग इस समय UPSC की तयारी कर रहें है. उनको पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी जरूर पढना चाहिए. साथियों पूजा यादव का नाम ईमानदार निष्ठावान पुलिस ऑफिसर के लिस्ट में गिनी जाती है.

image 241

अब आप यह भी जान ले की पूजा यादव कोई पहली पोस्टिंग गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में हुई थी. यही से उन्होंने पुलिस ऑफिसर के रूप में अपनी सेवा देना शुरू की थी. बताया जा रहा है की इन्होंने ने अपने जीवन में ढेर सारा संघर्ष किया.

images 70

खास बात यह है की वो अपने पहले प्रयास में असफल हो गई थी. जिसके बाद वो हार नहीं मानी थी. फिर दूसरे प्रयास में वह 174वीं रैंक हासिल कर सफल हो गई.सबसे अहम बात यह है की हम जिस आईपीएस अधिकारी की बात कर रहें है वो 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]