फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे दिग्गज कलाकार है जो बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं लेकिन अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी इनका उतना ही जलवा है। ऐसे ही एक्टर हैं प्रकाश राज, जिन्होंने हिंदी इंडस्ट्री की सैकड़ों फिल्मों में किरदार निभाया है और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं।

images 71 1

हिंदी मास्टर प्रकाश राज अपनी किसी फिल्म के वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर प्रकाश अपनी दूसरी पत्नी पोनी के साथ ज्यादातर मौके पर देखें जाते हैं जिस कारण से वे सुर्खियों में हैं। वर्ष 1994 में इस एक्टर ने पहली बार ललिता से शादी की थी परंतु वर्ष 2009 में उनकी वाइफ इस ने दुनिया से चल बसी। फिर उन्होंने पोनी वर्मा शादी की‌।

images 68 1

बता दें कि पोनी काफी गॉर्जियस है और उनकी सुंदरता की हमेशा तारीफ होती रहती है। प्रकाश राज की वाइफ पोनी वर्मा एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है और दोनों कई फिल्मों में साथ में नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोनी की खूबसूरत तस्वीरें देख फैंस कहते हैं कि बुढ़ापे के दिनों में भी प्रकाश राज इतनी सुंदर वाइफ पाकर धन्य हो गए हैं। दोनों की फोटोज को देख फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में वह पत्नी पोनी वर्मा को किस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में प्रकाश राज और पोनी वर्मा परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी रचाई है..क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था, फैमिली मोमेंट।’ इतना ही नहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा के साथ शादी की थ्रोबैक तस्वीर साझा की है।

images 72 1

इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह बहुत सही रहा, धन्यवाद मेरी डार्लिंग पत्नी मेरी इतनी अच्‍छी दोस्‍त बनने के लिए.. एक प्रेम‍िका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए शुक्रिया।’ सोशल मीडिया पर प्रकाश राज और पोनी वर्मा की सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन दोनों के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर प्रकाश राज और पोनी वर्मा को शादी की सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।