बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रहती हैं. प्रीति जिंटा ऐसे सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, सिर्फ इतना ही नहीं अपनी रूटीन लाइफ से फैंस को अवगत कराने के लिए आए दिन20230114 134220शेयर करती रहती हैं. प्रीति जिंटा अपने वीडियो- तस्वीरों से अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं. प्रीति जिंटा ने फिर से अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से अपनी मम्मी के साथ बेहद प्यारी-सी फोटो शेयर की है

IMG 20230114 132952

पूल में चिल करती आईं नजर
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्म ‘दिल से’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं.

20230114 134307

अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने ‘सोल्जर’, ‘क्या कहना’, ‘चोरी-चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कल हो ना हो’, ‘फर्ज’, ‘वीर जारा’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.

IMG 20230114 132901 963

प्रीति जिंटा अपनी मॉम के साथ पूल में चिल करती नजर आ रही हैं

यही नहीं, जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा है वह है प्रीति की इस फोटो के साथ अपनी मां के लिए लिखा हुआ प्यारा-सा मैसेज.

20230114 134237

प्रीति ने लिखा, ‘आप मेरी एक अच्छी सलाहकार हैं, थैरेपिस्ट हैं,

आप मेंटर होने के साथ-साथ मेरी लाइफ कोच भी हैं.

20230114 134210

जो हमेशा मुझे मुसीबत का सामना डट कर करने के लिए कहती हैं. आपके अंदर सबकुछ हैं.

IMG 20230114 132902 655

आप मेरी मां हैं मैं बहुत खुश हूं कि आप मेरे साथ हैं जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं.

IMG 20230114 132902 590

प्रीति के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं.