पुनीत राजकुमार 26 अनाथाश्रम, 46 फ्री स्कूल,16 वृद्ध आश्रम चलाते थे ,दिवंगत एक्टर की अंतिम झलक पाने जुटे थे लाखों फैंस

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार आज भले ही हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है लेकिन पुनीत राजकुमार अपने फैंस के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे और वही उनका अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह जाना उनके लाखों करोड़ों प्रशंसकों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था| 46 साल की उम्र में ही दिग्गज अभिनेता पुनीत राजकुमार दुनिया से रुखसत हो गए और अपने पीछे छोड़ गए तो बस यादें |

puneet rajkumar 19 03 2023 7 700x525 1

पुनीत राजकुमार इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक थे जो कि अपनी बेहतरीन अदायगी के साथ-साथ अपने दरियादिली आने कामों के लिए भी जाने जाते थे और ऐसे भी जब पुनीत राजकुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए तब उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए और उनका अंतिम दर्शन पाने के लिए लाखों करोड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी | इतना ही नहीं पुनीत राजकुमार की परलोक सिधार जाने की खबर सुनने के बाद अभिनेता के 10 फैंस इतना ज्यादा सदमे में आ गए थे कि उनकी भी जान चली गई थी|

puneeth raj kumar family 19 03 2023 1

बीते 17 मार्च 2023 को दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी थी और यदि वह आज जिंदा होते तो 17 मार्च 2023 को अपना 49 वां जन्मदिन मनाते| वहीं अभिनेता के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके तमाम फैंस बेहद भावुक हो गए और सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनेता को याद करते हुए देखे गए| आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अभिनेता पुनीत राजकुमार की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

puneeth rajkumar 12 700x394 1 1

17 मार्च साल 1975 को पुनीत राजकुमार का जन्म निर्माता पर्वतम्मा राजकुमार के यहां हुआ था और पुनीत राजकुमार के कुल 5 भाई-बहन थे जिसमें से पुनीत राजकुमार सबसे छोटे थे और सबके बहुत लाड़ले भी थे| पुनीत को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक रहा है और इस वजह से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी| राजकुमार जब बहुत छोटे थे तभी से वह फिल्मों में दिलचस्पी रखने लगे थे और इस वजह से उन्होंने बीच में ही अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी परंतु बाद में होम ट्यूटर की मदद से अभिनेता ने अपनी शिक्षा पूरी की|

पुनीत राजकुमार एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था| पुनीत राजकुमार अपनी बेहतरीन अदायगी के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी और केवल 10 साल की उम्र में पुनीत राजकुमार को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था| पुनीत राजकुमार फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट भी किया करते थे और वही अपनी शानदार एक्टिंग स्किल के साथ-साथ पुनीत राजकुमार अपनी दरियादिली और नेक कामों के लिए भी बेहद मशहूर थे|

Puneeth Rajkumar with his wife and daughters

अलावा पुनीत राजकुमार ने अपने जीवन में बहुत ऐसे काम किए हैं जिसके लिए आज भी लोगों के मन में उनके लिए इज्जत और सम्मान है | पुनीत राजकुमार 16 वृद्ध आश्रम, 26 अनाथ आश्रम, 463 स्कूल, और 19 गौशाला चलाया करते थे और इसके साथ ही पुनीत राजकुमार गरीब बच्चों की स्कूल में हर महीने लाखों रुपए भी डोनेट किया करते थे ताकि बच्चों को अच्छी से अच्छी एजुकेशन मिली| पुनीत राजकुमार के हर एक फैसले भी उनकी मां ने हमेशा उनका साथ दिया और वह अपनी मां के साथ मिलकर मैसूर में स्थित शक्ति धाम नाम का आश्रम भी चलाया करते थे| गरीब और अनाथ बच्चों के लिए पुनीत राजकुमार किसी मसीहा से कम नहीं थे और वह हर महीने इन बच्चों की शिक्षा पर लाखों रुपए दान किया करते थे|