हाल ही में रिलीज़ हुई पुष्पा ने फिल्मी जगत में तहलका मचा दिया ।जिसने एक के बाद एक सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।और आज भी इस फीम की कमाई रुकने का नाम नही ले रही है।आपको बता दे कि इस फ़िल्म में में हीरो।का रोल अल्लू अर्जुन ने किया और हेरोइन।
रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana)है अब एक खबर सोशल।मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है कि रश्मिका मंदाना 47 साल के 2 बच्चों के बाप को दिल हार बैठी है। आइये जानते है इस खबर के बारे में रश्मिका (Rashmika Mandana)के करोड़ों फैंस हैं लेकिन वे अपने पसंदीदा स्टार के साथ काम करने के सपने देखती हैं और उनका नाम है ‘मास्टर’ फेम थालापति विजय (Thalapathy Vijay)।
इस बात का खुलासा अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ (Pushpa) एक्ट्रेस अभिनेत्री ने अपनी एक फिल्म प्रमोशन के दौरान किया था. उन्होंने (Rashmika Mandana)बताया था कि उनका एक तमिलस्टार क्रश है जिसके साथ वे पर्दे पर आना चाहती है. ये बात रश्मिका ने ‘भीष्म’ के लिए प्रचार के बीच बयां की थी।
रश्मिका (Rashmika Mandana) ने 2016 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म सुल्तान से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर लिया है. उन्होंने इस फिल्म में गांव की लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान रश्मिका (Rashmika Mandana) ने कहा था कि वह तमिल कल्चर से बहुत आकर्षित हो गई हैं।
विशेषकर यहां के खाने से. ऐसे में उन्होंने जोर देते हुए कहा था कि वह किसी तमिल युवक से ही शादी करेंगी. उनकी रियल लाइफ के पसंदीदा स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) है जो पेन इंडिया की ‘लाइगर’ (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. रश्मिका (Rashmika Mandana) साउथ इंडियन फिल्मों में विजय के साथ पर्दे पर रोमांटिक किरदार कर चुकी हैं।
हाल ही में (Rashmika Mandana) पुष्पा की पार्टी के बाद भी मुंबई में देवरकोडां के साथ एक रेस्टोरेंट में देखी गई थीं. हालांकि, ये दोनों पब्लिकली अपने रिश्ते को नहीं बयां करते हैं.मीडिया से बात करते हुए रश्मिका ने कहा था, ‘मैं तमिलनाडु के कल्चर बहुत प्रभावित हुई।
मुझे तमिल के खाने से प्यार हो गया और ये बहुत स्वादिष्ट होता है. उम्मीद है कि मेरी शादी तमिल युवक से होगी और तमिलनाडु की बेटी बनूंगी.’ खैर, रश्मिका (Rashmika Mandana)के इतना कहते ही फैन्स एक्टिव हो गए हैं. कई लोगों ने तो ये तक पूछ लिया है कि आखिर वो खुशनसीब लड़का कौन होगा।