प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर
सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.
सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण
सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर
सवालः किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाबः एक रूपये के नोट पर
सवालः एक लड़की की उम्र 21 साल और उसकी मां की उम्र 19 साल है, ये कैसे संभव है?
जवाबः क्योंकि वो उसकी सौतेली मां है.
सवालः लाल रंग के केले की पैदावार किस देश में होती है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया
सवालः पहला टी-20 विश्वकप किस देश ने जीता था?
जवाबः भारत
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच
सवालः भारत के किस शहर को नीले शहर के रूप में जाना जाता है?
जवाबः राजस्थान के जोधपुर शहर को
सवालः मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से शरीर में थकावट आती है?
जवाबः लैक्टिक अम्ल
सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाबः आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है. नौकरी के साथ वहां की नागरिकता भी दी जाती है, ऐसा वहां का नियम है.
सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश
सवालः ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी नदी नहीं है?
जवाबः सऊदी अरब
सवालः उड़ने वाली छिपकली का क्या नाम है?
जवाबः ड्रेको
सवालः भारत में रेलगाड़ी पहली बार कब और किन शहरों के बीच चली?
जवाबः भारत में रेलगाड़ी पहली बार 16 अप्रैल 1853 में मुंबई और ढाणे शहर के बीच चलाई गई थी.
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
जवाबः प्लैटीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्तनधारी जीव हैं मगर अंडे देते हैं.
सवालः एक आदमी ने एक दिन में दो शादियां की मगर कोई बदलाव नहीं हुआ क्यों?
जवाबः क्योंकि वो पंडित था.
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]