एक्टिंग की दुनिया की बात करें तो रानी मुखर्जी का काफी बड़ा नाम माना जाता है और लोग उनको काफी पसंद करते हैं वही रानी मुखर्जी ने अपने जीवन में काफी नाम और पैसा कमाया है।

d72d9b0f 24a4 47b7 a0be 45c229a5e88c

जिसकी वजह से आज वह किसी पहचान की मोहताज भी नहीं है वहीं रानी मुखर्जी को आज बॉलीवुड में बच्चा-बच्चा बखूबी जानता है और चीजों पर अभिनेत्री काफी समय से राज करती हैं.

images 15

वैसे तू इस समय रानी मुखर्जी चर्चा का विषय बनी हुई है और ऐसा इसलिए हैं क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही उनकी बेटी की पहली झलक हर किसी ने देख ली है और सामने आ रही तस्वीर से मालूम चलता है कि रानी मुखर्जी की बेटी बेहद ही खूबसूरत है और हूबहू रानी मुखर्जी जैसी ही दिखती है.

images 18

यहां की जानकारी के लिए बता दें कि इस समय जो तस्वीर वायरल हो रही है वह रानी मुखर्जी की बेटी की है और वह उनकी गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही है ऐसे में मां बेटी की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है और लोगों के द्वारा काफी तारीफ भी की जा रही है.

images 17

बता दें कि दो महीने पहले रानी को बेटी आदिरा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। यहां मौजूद कैमरामैन उनकी बेटी की कुछ तस्वीरें लेना चाहते थे लेकिन रानी उन पर जोर से चिल्लाईं। साथ ही उन्हें फोटो लेने से मना कर दिया।

rani mukherjee 1481259098

अब रानी ने अपना मन बदलते हुए खुद ही आदिरा की फोटो शेयर कर दी है। रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से दो साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। रानी काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन बेटी को खत लिखकर वो जरूर चर्चा में आ गई हैं।