90 के दशक की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रवीना टंडन अपने जबरदस्त अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर लंबे समय से राज कर रही है| 90 के दशक में भी रवीना टंडन अपनी अदायगी और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया करती थी और आज भी रवीना टंडन का स्टारडम बरकरार है| रवीना टंडन सिनेमा इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर और कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया है और एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं|

339988684 1383882682400067 6439838844352834616 n
रवीना टंडन का नाम इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की सूची में शामिल है और वही बात करें रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी की तो राशा भी खूबसूरती के मामले में अपनी मां रवीना टंडन की ही कार्बन कॉपी है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है| रवीना टंडन और अनिल थदानी की बेटी राशा थदानी ने अभी तक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन अपने खूबसूरत अंदाज और स्टाइलिश लुक के बदौलत राशा थदानी ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और राशा थदानी भी बॉलीवुड की बेहद पॉपुलर स्टार किड्स में से एक मानी जाती है|

340511075 974239436907029 5789140173288085286 n

हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां रवीना टंडन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी मां के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया था जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और वहीं अब एक बार फिर से राशा थदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी मां रवीना टंडन के साथ कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है| इन तस्वीरों में रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थदानी दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही है और मां बेटी की इस प्यारी सी जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं|

दरअसल रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां रवीना टंडन के साथ अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ लाजवाब तस्वीरें पोस्ट की है और इस फोटोशूट में जहां रवीना टंडन येलो कलर की साड़ी पहने हुए बेहद हसीन दिख रही है और वही उनकी लाडली बेटी राशा थदानी ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन लहंगे में नजर आ रही है, जिसके साथ उन्होंने नेट का ब्लैक दुपट्टा ओढ़ा है। राशा थदानी की ट्रेडिशनल लुक में जो तस्वीरें सामने आई है इसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा है कि , ‘अकंडीशनली टुगैदर फॉरेवर’।

340466402 791611932295669 5016858044791817547 n

जल्द बॉलीवुड में कदम रखेगी राशा
राशा थदानी को लेकर अभी कुछ समय पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि वह जल्द ही फिल्म मेकर अभिषेक कपूर की फिल्म में नजर आने वाली है और इस फिल्म से राशा थदानी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है| राशा थदानी के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन भी नजर आने वाले हैं और उनका भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू होने जा रहा है| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राशा थदानी और अमन दोनों नहीं अपनी इस अपकमिंग डेब्यु फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी है और इन दोनों पॉपुलर स्टार किड्स को फिल्मों में देखने के लिए लोग बेहद एक्साइटेड है|

Disclaimer: यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है filaska.com इस न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।