भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे शानदार बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती हैं। जडेजा अपने खेल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। जडेजा अपने आलीशान बंगले में शाही जिंदगी जी रहे हैं। उनके बंगले में खूब सुविधाएं हैं।

Screenshot 2023 04 12 011535
जडेजा क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल के लिए ही नहीं बल्कि जामनगर में अपने चार फ्लोर वाला बंगले के चलते हुई चर्चा में रहते हैं। जडेजा का यह आलीशान बंगला लुक्स में शाही महल की तरह है, जिसमें बड़े-बड़े दरवाजे और पुराने बेशकीमती फर्नीचर और झूमर लगे हुए हैं।

20230131 115457 01

बता दें कि जडेजा के घर के अंदर की हिस्से की सजावट देखते ही बनती है। इस घर में महंगे शोपीस की बेहतरीन सजावट हैं। जडेजा के लिविंग रूम में एक विशाल सोफा है। वह अक्सर अपने घर की फोटोज सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

20230131 115603 01
इस क्रिकेटर के बंगले में एक काफी बड़ा डाइनिंग एरिया है, जो शानदार अनुभूति देता है। जडेजा का अपना एक फार्म हाउस भी है, जो ‘मि. जड्डू फार्म हाउस’ के नाम से जाना जाता है। वह अपने फार्म हाउस में ज्यादातर समय अपने घोड़ों के संग बिताते नजर आते हैं।