रुबीना दिलैक ने पैसा आते ही बदल लिया अपना लुक, पुरानी तस्वीरों में दिखती थी ऐसे

रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री की एक काफी बड़ी अभिनेत्री है। उन्होंने टीवी की दुनिया में अभिनय के दम पर एक बड़ी जगह हासिल कर ली है। रुबीना दिलैक अपने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक अहम जगह बना ली हैं। रुबीना दिलैक काफी खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री है और आए दिन वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

see then now pictures of rubina dilaik this epic transformation will shock you 2

रुबीना दिलैक आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही है जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया से लेकर फोन पर फैंस और सिलेब्रिटीज की खूब बधाइयां मिल रही है। रुबीना दिलैक ने टीवी सीरियल छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस सीरियल में रुबीना दिलैक ने राधिका का किरदार निभाया था और इसी किरदार के चलते रुबीना दिलैक ने घर-घर में अपनी पहचान हासिल की थी। रुबीना दिलैक का पहला सीरियल ही सुपरहिट रहा था।

rubina dilaik was a beauty queen before becoming an actor 202101 1610980288

रुबीना दिलैक को इसके बाद टीवी सीरियल पूर्ण विवाह में देखा गया था और इस सीरियल में भी रुबीना ने खूब वाहवाही लूटी थी। इसके बाद रुबीना दिलैक अपने टीवी सीरियल शक्ति में काम किया था जिसमें उन्होंने एक किन्नर का किरदार निभाया था और इस किन्नर के किरदार से रुबीना दिलैक ने दर्शकों के बीच एक बड़ी जगह बना ली थी।इतना ही नहीं रुबीना दिलैक ने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर रखी है। रुबीना दिलैक को बिग बॉस सीजन 14 में देखा गया था। रुबीना दिलैक के डब्लू सीरियल छोटी बहू से लेकर अब तक के लुक को देखा जाए तो वह काफी बदल चुकी है और वह वक्त के साथ और भी खूबसूरत हो गई है। रुबीना दिलैक इन दिनों टीवी सीरियल खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही है।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]