स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर बी टाउन के मोस्ट पॉपुलर और लवेबल कपल्स में से एक माने जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार है और बी टाउन के पावरफुल कपूर के तौर पर भी यह दोनों अपनी पहचान रखते हैं। सैफ और करीना अक्सर ही अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकाल कर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते और वही इन दिनों सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ अफ्रीका में हॉलीडे एंजॉय करने पहुंचे हैं।

images 39

करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने अफ्रीका हॉलिडे की कई लाजवाब तस्वीरें साझा की है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान के अफ्रीका वेकेशन की एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई है जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है और इन तस्वीरों पर करीना और सैफ अली खान के फैंस जमकर प्यार बस आ रहे हैं।

336152075 519763166900103 4274056725492109699 n 1

दरअसल इस तस्वीर में सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं और बाप बेटे का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सैफ अली खान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ अफ्रीका में इन दिनों छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं जहां से हाल ही में इन दोनों की एक लाजवाब तस्वीर सामने आई है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है।

335569939 1598151074037892 7374029076286872707 n Copy

दरअसल वायरल हो रही इस तस्वीर में तैमूर अली खान और सैफ अली खान एक जीप के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं और जहां सैफ अली खान बेहद स्टाइलिश अंदाज में जीत के सहारे खड़े दिखाई दे रहे हैं वही उनके लाडले तैमूर अली खान जीप के ऊपर बैठकर मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तैमूर अली खान और उनके पापा सैफ अली खान के बीच की बॉन्डिंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है और यह दोनों एक दूजे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने अफ्रीका वैकेशन की कई अन्य तस्वीरें भी शेयर की है।

335557498 603342367949289 7707177585464356707 n

दोनों सामने आई तस्वीरों ने करीना कपूर और उनका पूरा परिवार अफ्रीका में मस्ती भरे पल बिताता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान की अफ्रीका वेकेशन की यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

335668419 222801263576486 1843676749633848330 n

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही करीना कपूर खान को सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था दरअसल यह कपल होली सेलिब्रेट करने के तुरंत बाद ही फैमिली वेकेशन पर निकल गया था और अब सोशल मीडिया पर नवाब फैमिली की वेकेशन की कई तस्वीरें सामने आ गई है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।