5 एक्ट्रेस के साथ जुड़ा साजिद खान का नाम, 52 की उम्र में भी हैं कुवांरे, ऐसी कट रही है लाइफ

साजिद खान बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसर, टेलीविजन प्रेजेंटर, कॉमेडियन और एक्टर हैं, जिनको इंडस्ट्री में लोग साजिद खान के नाम से जानते हैं. हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के साथ फिर लाइम लाइट में आए साजिद खान अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्ट्रेसेस के साथ वह रिलेशनशिप में रहे, लेकिन आज तक कुवांरे हैं. आज आपको बताते हैं कि किन-किन एक्ट्रेसेस के साथ साजिद खानका नाम जुड़ा और आज वह कैसी जिंदगी बिता रहे.

sajid khan jacqueline fernandez

साजिद खान टीवी की जानी मानीं एक्ट्रेस रक्षंदा खान के साथ रिलेशनशिप में रहे. दोनों का ये रिलेशनशिप थोड़े समय का नहीं था. मीडिया रिपोट्स की मानें तो दोनों 10 साल के लंबे रिलेशनशिप में थे. इतने टाइम तक साथ होने के बाद भी दोनों अपने रिश्ते को नाम नहीं दे सके. दोनों का ब्रेकअप हो गया.

sajid khan rakshanda khan

गौहर खान के साथ भी साजिद खान का रिश्ता जगजाहिर है. दोनों एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साजिद और गौहर की सगाई तक हो गई थी. दोनों शादी करने वाले थे. उनकी सगाई टूट गई थी. साजिद के फ्लर्टी नेचर से गौहर को दिक्कत थी और उनकी लव स्टोरी का द एंड हो गया.

sajid khan gauhar khan

श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन फर्नांडिस का नाम भी साजिद खान के साथ जुड़ा. ‘हाउसफुल 2’ के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. इंडस्ट्री में उनके अफेयर पर खूब बातें होती थीं. कहा जा रहा था दोनों शादी भी करने वाले हैं, लेकिन 2013 में दोनों का ब्रेकअप हो गया और शादी की खबरों पर फुलस्टॉप लग गया.

साजिद खान की नाम ईशा गुप्ता के साथ भी जुड़ा. चर्चाएं रहीं कि दोनों फिल्म ‘हमशक्ल’ के दौरान नजदीक आए. लेकिन फिर एक दिन ये रिश्ता भी खत्म हो गया.साउथ ब्यूटी तमन्ना भाटिया संग रिश्ते की खबरों को लेकर साजिद खान ने खूब लाइम लाइट बटौरीं. खबरें आईं कि फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग के वक्त वे साथ थे.

sajid khan tamanna bhatia

लेकिन इस लव एंगल में सबसे शॉकिंग तब हुआ, जब तमन्ना का इस रिश्ते को लेकर रिएक्शन आया. उन्होंने डेटिंग की खबरों को गलत बताते हुए साजिद को अपना भाई बता दिया और कह डाला मैं उन्हें राखी भी बांधती हूं.टीवी की ‘कोमोलिका’ यानी उर्वशी ढोलकिया के साथ भी साजिद खान का नाम जुड़ा. हालांकि, ये सिर्फ चर्चाएं सिर्फ चर्चाएं रहीं, दोनों ने कभी इस रिश्ते पर बात नहीं की.